जयपुर @ 3.20 PM
- राजस्थान में महंगी हुई बिजली राजस्थान विद्युत नियामक आयोग ने दी मंजूरी डिस्कॉम की याचिका को दी मंजूरी
बूंदी @ 1.57 PM
- आयकर विभाग की सर्वे कार्रवाई
- दो फर्मों के 4 ठिकानों पर कार्रवाई
- एडवांस टैक्स जमा नहीं करवाने पर किया सर्वे
- तीन जिलों के आयकर विभाग टीम कर रही है कार्रवाई
- कार्रवाई के दौरान शहर में मचा हुआ हड़कंप
- बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष कालू लाल जांगीड़ के घर पर भी हो रही है कार्रवाई
डूंगरपुर @ 12.15 PM
- आसपुर के पास खोती में बड़ा हादसा
- यात्रियों से भरी पिकअप पलटी
- 20 से ज्यादा लोग घायल
- बेणेश्वर धाम पर अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे
- बाइक चालक को बचाने के चक्कर मे पलटी पिकअप
- घायलों का आसपुर अस्पताल में करवाया जा रहा इलाज
- घायल खेरवाड़ा के पास कालुवाड़ा गांव के रहने वाले है
- आसपुर पुलिस मौके पर पंहुची
जयपुर @ 11.15 AM
- रणजी मुकाबला अपडेट
- एसएमएस स्टेडियम पर खेला जा रहा है मुकाबला
- राजस्थान की दूसरी पारी 201 पर सिमटी
- बंगाल को जीत के लिए 320 रनों का लक्ष्य
चौहटन (बाड़मेर) @ 10.25 AM
- पिता ने पुत्र सहित की आत्महत्या
- घर के बने टांके में कूदकर की आत्महत्या
- अपने बेटे को टांके में फेंक कर पिता कूदा दूसरे टांके में
- सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस पहुंची मौके पर
- दो अलग-अलग टांकों में मिले पिता-पुत्र के शव
- पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव टांके से निकलवाए बाहर
- आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ कोई खुलासा
जयपुर @ 10.20 AM
- एक दिन में स्वाइन फ्लू के 5 पॉजिटिव केस
- प्रदेश में स्वाइन फ्लू के अब तक 12 पॉजिटिव केस
- कल तक ये आंकड़ा 7 पॉजिटिव का था
- इस साल 36 दिनों में कुल 12 स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव केस
जयपुर @ 10.00 AM
- जयपुर में पक्षी मेले का आयोजन
- मानसागर झील पर होगा दो दिवसीय बर्ड फेयर का शुभारंभ
- देशभर के पक्षी विशेषज्ञ और स्कूली बच्चे होंगे शामिल
- स्कूली बच्चों को दूरबीन से दिखाए जाएंगे पक्षी
- पक्षियों की प्रजातियों के बारे में भी दी जाएगी जानकारी
- 6 और 7 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है बर्ड फेयर
बीकानेर @ 9.17 AM
- पूर्व UIT चेयरमैन सोमचन्द सिंघवी का निधन
- कुछ दिन से थे बीमार
- जिले के कांग्रेसी नेताओं ने जताया शोक
- आज होगा अंतिम संस्कार
जैसलमेर @ 8.30 AM
- विश्व विख्यात मरु महोत्सव की शुरुआत आज से
- पोकरण से निकलेगी शोभा यात्रा और होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
- राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद मरु महोत्सव में होंगे शामिल
- 12 वर्ष बाद पोकरण को फिर से मरु महोत्सव में किया गया है शामिल
- कल जैसलमेर शहर से मरु महोत्सव की होगी दिवस शुरुआत
- आज शाम को भी जैसलमेर में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम