ETV Bharat / state

पोकरण: बम धमाके के मृतकों का पोस्टमार्टम, शव परिजनों को सुपुर्द - जैसलमेर खबर

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बम फटने से हुई तीन युवकों की मौत मामले में पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया है. साथ ही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल देवरा पुलिस जांच में जुटी है.

पोस्टमार्टम खबर, postmortem news
मृतकों का पोस्टमार्टम
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:28 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). बम फटने से तीन युवकों की हुई मौत के मामले में रामदेवरा पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर, शव पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

गौरतलब है कि पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में रामदेवरा थाना क्षेत्र की होपारड़ी नाडी की आगोर में बुधवार रात बड़ा हादसा हुआ था. यहां बम फटने से तीन युवकों की मौत हो गई. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.

बम धमाके में मरे तीनों युवकों के शव का हुआ पोस्टमार्टम

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार टेकरा गांव के तीन युवक पशुचारा लेने के लिए डेलासर गांव गए थे. चाचा-खेतोलाई से पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज के अंदर से होकर एक पुराना कच्चा रास्ता है. जो राठौड़ा फांटा के पास मिलता है और राठौड़ा से सीधा सड़क मार्ग टेकरा जाता है. ये युवक ट्रैक्टर में चारा भरकर पुन: इस रास्ते से लौट रहे थे.

पढ़ें: कृषि जिंसों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने के विरोध में प्रदेशभर की मंडियां बंद, कारोबारी बोले- फैसला वापस ले सरकार

रास्ते में जब इन्होंने स्क्रैप देखे तो बीनना शुरू कर दिया. इन युवकों ने ट्रैक्टर को साइड में खड़ा किया और होपारड़ी नाडी की आगोर में उन्हें एक बम मिला. जिसे उन्होंने निष्क्रिय समझकर मौके पर ही खोलने का प्रयास किया. बम जिंदा होने के कारण तेज धमाके के साथ वह अचानक फट गया. जिससे तीनों युवकों के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.

मौत के बाद रामदेवरा पुलिस ने तीनों के शव पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. जहां तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए.

पोकरण (जैसलमेर). बम फटने से तीन युवकों की हुई मौत के मामले में रामदेवरा पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर, शव पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

गौरतलब है कि पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में रामदेवरा थाना क्षेत्र की होपारड़ी नाडी की आगोर में बुधवार रात बड़ा हादसा हुआ था. यहां बम फटने से तीन युवकों की मौत हो गई. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.

बम धमाके में मरे तीनों युवकों के शव का हुआ पोस्टमार्टम

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अनुसार टेकरा गांव के तीन युवक पशुचारा लेने के लिए डेलासर गांव गए थे. चाचा-खेतोलाई से पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज के अंदर से होकर एक पुराना कच्चा रास्ता है. जो राठौड़ा फांटा के पास मिलता है और राठौड़ा से सीधा सड़क मार्ग टेकरा जाता है. ये युवक ट्रैक्टर में चारा भरकर पुन: इस रास्ते से लौट रहे थे.

पढ़ें: कृषि जिंसों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने के विरोध में प्रदेशभर की मंडियां बंद, कारोबारी बोले- फैसला वापस ले सरकार

रास्ते में जब इन्होंने स्क्रैप देखे तो बीनना शुरू कर दिया. इन युवकों ने ट्रैक्टर को साइड में खड़ा किया और होपारड़ी नाडी की आगोर में उन्हें एक बम मिला. जिसे उन्होंने निष्क्रिय समझकर मौके पर ही खोलने का प्रयास किया. बम जिंदा होने के कारण तेज धमाके के साथ वह अचानक फट गया. जिससे तीनों युवकों के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.

मौत के बाद रामदेवरा पुलिस ने तीनों के शव पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. जहां तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.