ETV Bharat / state

जैसलमेर : पुलिस ने बिना वजह घुमने पर काटे चालान, 10 युवकों को भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर

जैसलमेर के पोकरण में मंगलवार को पुलिस सख्त दिखाई दी. इस दौरान पुलिस ने अभियान चला कर बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों से पूछताछ की और सही जवाब नहीं देने वाले लोगों को पुलिस ने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया.

coronavirus update rajasthan, जैसलमेर कोरोना केस
जैसलमेर में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर
author img

By

Published : May 4, 2021, 5:42 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में पुलिस ने अब कड़ाई करनी शुरू कर दी है. मंगलवार को पुलिस की तरफ से चलाए गए विशेष अभियान में जो लोग बिना वजह के मुख्य सड़क मार्ग पर इधर-उधर घूम रहे थे उनसे पुलिस की तरफ से पूछताछ की गई लेकिन उनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने उन सभी को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भिजवाने की कार्रवाई की. इससे अन्य लोगों में डर और भय बढ़ गया है.

जैसलमेर में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर

गौरतलब है कि रेड अलर्ट पखवाड़े के तहत पुलिस की तरफ से पिछले 3 दिनों से लगातार घूम घूम कर माइक पर अनाउंस किया जा रहा था कि कोरोना संक्रमण की चैन को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें. लेकिन इसके बाद भी कई लोग लापरवाही बरत रहे थे वो मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे थे.

पुलिस की तरफ से चलाए गए विशेष अभियान में 10 लोगों को पकड़कर पोकरण रोड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भिजवाया गया है. पुलिस थाना अधिकारी दलपत सिंह चौधरी ने सभी लोगों से आह्वान किया है कि आने वाले दिन वे पूर्ण रूप से सावधानी बरतें बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकले. इस संबंध में अब पुलिस की तरफ से किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

पढ़ें- ETV Bharat की खबर का असर : मित्तल अस्पताल में 90 मरीजों की सांसों पर आया संकट टला, प्रशासन ने दिए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

मंगलवार को भी धार्मिक स्थलों के मुख्य द्वार और उसके आस-पास के परिसर में सुनसान और विराना पसरा नजर आया .गौरतलब है कि 16 अप्रैल के पश्चात से ही सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद है ऐसे में यहां पर बाहरी लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद है. रेड अलर्ट पखवाड़े में कोई भी व्यक्ति अन्य जिले की सीमा पार करके नहीं आ सकता है. जिन लोगों के पास उचित कारण है वह लोग ही आवागमन कर सकते हैं .पुलिस की ओर से लगातार की जा रही कडाई के कारण आने वाले दिनों में संक्रमण पर नियंत्रण होने की संभावना है .

पोकरण (जैसलमेर). रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में पुलिस ने अब कड़ाई करनी शुरू कर दी है. मंगलवार को पुलिस की तरफ से चलाए गए विशेष अभियान में जो लोग बिना वजह के मुख्य सड़क मार्ग पर इधर-उधर घूम रहे थे उनसे पुलिस की तरफ से पूछताछ की गई लेकिन उनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने उन सभी को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भिजवाने की कार्रवाई की. इससे अन्य लोगों में डर और भय बढ़ गया है.

जैसलमेर में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर

गौरतलब है कि रेड अलर्ट पखवाड़े के तहत पुलिस की तरफ से पिछले 3 दिनों से लगातार घूम घूम कर माइक पर अनाउंस किया जा रहा था कि कोरोना संक्रमण की चैन को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें. लेकिन इसके बाद भी कई लोग लापरवाही बरत रहे थे वो मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे थे.

पुलिस की तरफ से चलाए गए विशेष अभियान में 10 लोगों को पकड़कर पोकरण रोड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भिजवाया गया है. पुलिस थाना अधिकारी दलपत सिंह चौधरी ने सभी लोगों से आह्वान किया है कि आने वाले दिन वे पूर्ण रूप से सावधानी बरतें बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकले. इस संबंध में अब पुलिस की तरफ से किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

पढ़ें- ETV Bharat की खबर का असर : मित्तल अस्पताल में 90 मरीजों की सांसों पर आया संकट टला, प्रशासन ने दिए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

मंगलवार को भी धार्मिक स्थलों के मुख्य द्वार और उसके आस-पास के परिसर में सुनसान और विराना पसरा नजर आया .गौरतलब है कि 16 अप्रैल के पश्चात से ही सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद है ऐसे में यहां पर बाहरी लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद है. रेड अलर्ट पखवाड़े में कोई भी व्यक्ति अन्य जिले की सीमा पार करके नहीं आ सकता है. जिन लोगों के पास उचित कारण है वह लोग ही आवागमन कर सकते हैं .पुलिस की ओर से लगातार की जा रही कडाई के कारण आने वाले दिनों में संक्रमण पर नियंत्रण होने की संभावना है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.