पोकरण (जैसलमेर). पुलिस ने प्रतिबंधित जर्दे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 किलो अवैध जर्दा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बता दें, कि थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया, कि प्रदेश में प्रतिबंधित जर्दे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एसपी डॉ. किरण कंग के निर्देशन में पोकरण शहर के रीको कॉलोनी में एक दुकान पर अवैध जर्दा होने की मुखबिर से सूचना मिली. इस पर एक विशेष टीम का गठन कर रीको कॉलोनी में एक दुकान पर दबिश दी गई. जिसपर दुकान में 11 किलो अवैध जर्दा पाया गया.
पढ़ेंः कोटाः बिजली, पानी और स्कूल फीस माफ करवाने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन
वहीं दुकान पर बैठे सवाई सिंह को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान सवाई सिंह के संतोषजनक जवाब नहीं देने के चलते उसे तंबाकू अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. वहीं, दुकान मालिक कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गया.