पोकरण (जैसलमेर). राजस्थान सरकार के जन अभाव अभियोग निराकरण और अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री और पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद सोमवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. पोकरण प्रवास के दौरान मंत्री ने उपखण्ड क्षेत्र के नई मांगोलाई गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत कर सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित भी किया.
इस बीच, मखतब इमदादिया एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी नई मांगोलाई के तत्वाधान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि शिक्षा के विकास को लेकर राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. साथ ही विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं के शिक्षा पर जोर भी दिया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि नई मांगोलाई गांव में राजकीय विद्यालय में बालिकाओं की अधिक संख्या को देखते हुए इस विद्यालय को क्रमोन्नत करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया जाएगा.
पढ़ें- बाबा गैंग के मुख्य सरगना सहित 8 आरोपी गिरफ्तार, सवाई माधोपुर में की थी वारदात
उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें दूसरी बार विधायक बनाकर सेवा करने का मौका दिया हैं. इस बार राज्य सरकार की ओर से उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. ऐसे में उनकी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है. साथ ही कहा कि क्षेत्र में पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा से संबंधित किए गए तमाम वादों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. साथ ही सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए सोसायटी और विद्यालय परिवार का आभार भी जताया. इस दौरान मंन्त्री ने पोकरण प्रवास के दौरान अपने निवास स्थान पर जनसुनवाई भी की.