पोकरण (जैसलमेर). शहर के सैन धर्मशाला में शनिवार को नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता शहर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा, नवनिर्वाचित जिला प्रमुख प्रतापसिंह, नवनिर्वाचित प्रधान भगवतसिंह तंवर, पूर्व जिला प्रमुख एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, शैतानसिंह राठौड़, भाजपा नगरमंडल महामंत्री रमेश टावरी, अनिल रंगा उपस्थित थे.
पढ़ें: जनता कांग्रेस से नाराज नहीं...पंचायतों में कुछ जगह हारे तो नगर पालिकाओं में जीते भी : भंवर सिंह भाटी
नगरपालिका चुनाव से पूर्व सभी मनमुटाव दूर कर लें
बैठक को संबोधित करते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर कार्यकर्ता को हमेशा पार्टी के हित में चुनाव लड़ना चाहिए. कोई भी कार्यकर्ता पार्टी के विपरित नहीं होना चाहिए. जिससे पार्टी को नुकसान नहीं हो. शर्मा ने कहा कि नगरपालिका चुनाव नजदीक आ गए हैं. नगरपालिका के चुनाव में बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी उठानी है.
उन्होंने कहा कि हाल में पंचायतीराज के चुनाव संपन्न हुए हैं. जिसमें भाजपा ने बढ़त लेते हुए जिला प्रमुख की सीट के साथ साथ तीन पंचायत समितियों पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है. इसी जोश और उत्साह के साथ आगामी नगरपालिका चुनाव में भी सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भाग लेना है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता नगरपालिका चुनाव से पहले अपने सभी मनमुटाव दूर कर भाजपा को सभी सीटों पर विजयी बनाने का पूर्ण प्रयास करना है.