पोकरण (जैसलमेर). राजस्थान सरकार की ओर से अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों को आमजन की सुविधा के लिए शुरू कर दिया गया है. सरकार की तरफ से रोडवेज व निजी बसों की सुविधा को भी कोविड-19 गाइड लाइन की पालना के साथ ही शुरू कर दिया गया है.
वहीं, अनलॉक के दौरान इन दिनों जिला मुख्यालय के लोगों को ट्रेन सुविधा से भी जोड़ा जा रहा है. जिसके चलते आगामी त्योहार सीजन के चलते जहां जिला मुख्यालय के लोगों को ट्रेन की सुविधा मिल पाएगी. वहीं, दूसरी ओर पोकरण के लोग पिछले 8 माह से ट्रेन की सुविधा से वंचित हैं.
ऐसे में पोकरण वासियों की ओर से राजस्थान सरकार पर पोकरण के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही जैसलमेर में चलने वाली ट्रेन बांद्रा टर्मिनल जैसलमेर से रवाना होकर गोमट और फिर रामदेवरा होकर गुजरेगी.
पढ़ें: भीनमाल : राजस्थान में बढ़ते अत्याचार को लेकर ABVP ने मुख्यमंत्री से की इस्तीफे की मांग
ऐसे में उसका पोकरण शहर में ठहराव नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही जैसलमेर जाने और अन्य जगहों पर जाने के लिए स्थानीय लोगों को गोमट या फिर रामदेवरा की ओर रुख करना होगा. इसके कारण स्थानीय लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है.