जैसलमेर. देश और प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और संक्रमित मामलों में भी एकाएक बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच स्वर्णनगरी जैसलमेर में इन दिनों पर्यटन सीजन लॉकडाउन और अनलॉक के बाद फिर से शुरू हुआ है. ऐसे में पर्यटकों के साथ जैसलमेर में कोरोना का संक्रमण अपने पैर नहीं पसार सके. इसके लिए नगर परिषद की टीम अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियातन सभी कदम उठा रही है.
नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि पर्यटन सीजन के साथ ही राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कोरोना जागरूकता के लिए चलाए जा रहे जन आंदोलन अभियान के तहत नगर परिषद को नोडल एजेंसी बनाया गया है. ऐसे में स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही शहर के मुख्य स्थानों पर कोरोना जागरूकता संबंधी पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- चिकित्सा मंत्री के बचाव में CM के बयान पर भड़के देवनानी, कहा- रघु शर्मा पर हो कार्रवाई या बदले डिपार्टमेंट
मीणा ने बताया इसके नगर परिषद की टीमों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारी देकर जागरूक करने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करने के लिए समझाइश भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान समझाइश के बाद भी जो लोग मास्क का नियमित प्रयोग नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें दंडित भी किया जा रहा है.