जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर से शुक्रवार को एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां भीड़ की तालिबानी सजा (Jaisalmer Viral Video) देखने को मिली है. लव अफेयर के शक में लोगों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा और उसकी बाइक फूंक दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो 2-3 दिन पुराना है.
मौके पर जुटी भीड़ खड़ी-खड़ी तमाशा देखती रही. किसी ने भी युवक के बचाव में आवाज नहीं उठाई. पीड़ित युवक एक बाइक स्टंटर है और किसान परिवार से ताल्लुक रखता है. बताया जाता है कि वह किसी युवती से मिलने आता था. गांव वाले कई दिनों से युवक की रेकी कर रहे थे. घटना वाले दिन लड़का दिन में दो बार लड़की से मिलने आया. इसी बीच 15 से भी ज्यादा युवकों ने उसे बाइक पर जाते पकड़ लिया.
जिसके बाद इन लोगों ने युवक के कपड़े फाड़ दिए, उसके सिर के बाल काटे और उसे बुरी तरह से पीटा. इस सारे तमाशे का वीडियो बनाकर (Mob Beat Up Young Man in Jaisalmer) सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक विवाहित है.
पढ़ें : इश्कजादों को तालिबानी सजा, नंगा कर नगाड़ा बजा गांव में घुमाया
युवक ने मांगी माफी : मारपीट करने वालों में से किसी ने युवक के घरवालों को फोन पर जानकारी दी. जिसके बाद घरवाले मौके पर पहुंचे और लड़के को छुड़वाया. मौके पर ही दोनों पक्षों में समझौते की बात सामने आई थी. युवक ने माफी मांगकर वीडियो अपलोड नहीं करने के लिए कहा था, लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस का कहना है कि ऐसा मामला सामने जरूर आया है, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई गई है.
पढ़ें : मॉब लिंचिंग का गढ़ बन रहा अलवर और भरतपुर, आए दिन हो रहीं घटनाएं