ETV Bharat / state

जैसलमेर: कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन को दी नसीहत, कहा- नगर परिषद से लेनी चाहिए सीख - जैसलमेर न्यूज

अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद जैसलमेर दौरे पर हैं. वे इस दौरान जिले में लॉकडाउन और कोरोना के संक्रमण की स्थिति पर लगातार फीडबैक ले रहे हैं. वहीं मंत्री ने नगर परिषद के सेवा कार्य की तारीफ की.

कोरोना वायरस Jaisalmer news
सालेह मोहम्मद का जैसलमेर दौरा
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 3:38 PM IST

जैसलमेर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूरा मंत्रिमंडल सतर्क व सक्रिय है. राज्य सरकार ने पूरी स्थिति पर नजर बनाकर रखी है. इसी क्रम में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद जैसलमेर दौरे पर हैं. वे लॉकडाउन के मद्देनजर सभी स्थितियों का जायजा ले निगरानी रख रहे हैं. मंत्री लगातार कोरोना को लेकर अधिकारियों से फीडबैक भी ले रहे हैं.

सालेह मोहम्मद का जैसलमेर दौरा

बता दें कि जिले के दौरे पर मंत्री सालेह मोहम्मद ने नगरपरिषद के द्वारा चलाई जा रही जन रसोई का भी दौरा किया. वहां निस्वार्थ भाव से काम कर रहे नगरपरिषद के कर्मचरियों और सेवाभावी लोगों का धन्यवाद दिया. वहीं मंत्री साले मोहम्मद ने उन भामाशाहों का धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से नगरपरिषद यह सेवा कर रहा है. मंत्री ने मीडिया से बातचीत में जिला प्रशासन की तरफ से आ रही अनियमितताओं पर नाराजगी जताई. कैबिनेट मंत्री ने कहा जिला प्रशासन को नगर परिषद से सीख लेनी चाहिए. नगर परिषद निस्वार्थ होकर जिस तरीके से काम कर रहा है, वो काबिले तारीफ है. साथ ही मंत्री ने कहा कि अखबारों में छापने हेतु फोटो खिंचवाने से काम नहीं बनेगा. आपको आमजन की तकलीफ जानकर काम करना पड़ेगा और प्रशासन को शहर से निकलकर गांव की तरफ भी रुख करना चाहिए.

यह भी पढ़ें. Corona Model Helmet पहनकर जागरूक कर रही जैसलमेर पुलिस, स्थानीय युवक ने किया तैयार

मंत्री सालेह मोहम्मद का कहना है कि जिस तरीके से पूरे विश्व भर में कोरोना की दहशत है. जो लोग बाहरी राज्यों से जैसलमेर के लिए कार्य करने के लिए आए हैं, उनकी नगरपरिषद दिन-रात सेवा कर रहा है. वहीं जैसलमेर में और सुधार करने की जरूरत है. कई जगहों से शिकायतें प्राप्त हुई है. जो लोग बाहर से आए हैं, उनको तकलीफ महसूस हो रही है.

मंत्री का कहना है कि कई लोग जो सड़कों पर पैदल चल रहे हैं. कई लोग चौराहे पर बैठे हैं. आसमान में खुली छत के नीचे बैठे हैं, यह चीजें ज्यादा समय तक रहेगी तो आने वाले समय में हमें तकलीफ भी दे सकती है. इसलिए जरूरत है कि जो बाहरी राज्यों से मजदूर वर्ग आया हुआ है, उन लोगों के लिए प्रयाप्त व्यवस्थाएं करने की आवश्यकता है. जिससे वे लोग अपने बच्चों और परिवार के साथ सही तरीके से रह सके.

जैसलमेर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूरा मंत्रिमंडल सतर्क व सक्रिय है. राज्य सरकार ने पूरी स्थिति पर नजर बनाकर रखी है. इसी क्रम में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद जैसलमेर दौरे पर हैं. वे लॉकडाउन के मद्देनजर सभी स्थितियों का जायजा ले निगरानी रख रहे हैं. मंत्री लगातार कोरोना को लेकर अधिकारियों से फीडबैक भी ले रहे हैं.

सालेह मोहम्मद का जैसलमेर दौरा

बता दें कि जिले के दौरे पर मंत्री सालेह मोहम्मद ने नगरपरिषद के द्वारा चलाई जा रही जन रसोई का भी दौरा किया. वहां निस्वार्थ भाव से काम कर रहे नगरपरिषद के कर्मचरियों और सेवाभावी लोगों का धन्यवाद दिया. वहीं मंत्री साले मोहम्मद ने उन भामाशाहों का धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से नगरपरिषद यह सेवा कर रहा है. मंत्री ने मीडिया से बातचीत में जिला प्रशासन की तरफ से आ रही अनियमितताओं पर नाराजगी जताई. कैबिनेट मंत्री ने कहा जिला प्रशासन को नगर परिषद से सीख लेनी चाहिए. नगर परिषद निस्वार्थ होकर जिस तरीके से काम कर रहा है, वो काबिले तारीफ है. साथ ही मंत्री ने कहा कि अखबारों में छापने हेतु फोटो खिंचवाने से काम नहीं बनेगा. आपको आमजन की तकलीफ जानकर काम करना पड़ेगा और प्रशासन को शहर से निकलकर गांव की तरफ भी रुख करना चाहिए.

यह भी पढ़ें. Corona Model Helmet पहनकर जागरूक कर रही जैसलमेर पुलिस, स्थानीय युवक ने किया तैयार

मंत्री सालेह मोहम्मद का कहना है कि जिस तरीके से पूरे विश्व भर में कोरोना की दहशत है. जो लोग बाहरी राज्यों से जैसलमेर के लिए कार्य करने के लिए आए हैं, उनकी नगरपरिषद दिन-रात सेवा कर रहा है. वहीं जैसलमेर में और सुधार करने की जरूरत है. कई जगहों से शिकायतें प्राप्त हुई है. जो लोग बाहर से आए हैं, उनको तकलीफ महसूस हो रही है.

मंत्री का कहना है कि कई लोग जो सड़कों पर पैदल चल रहे हैं. कई लोग चौराहे पर बैठे हैं. आसमान में खुली छत के नीचे बैठे हैं, यह चीजें ज्यादा समय तक रहेगी तो आने वाले समय में हमें तकलीफ भी दे सकती है. इसलिए जरूरत है कि जो बाहरी राज्यों से मजदूर वर्ग आया हुआ है, उन लोगों के लिए प्रयाप्त व्यवस्थाएं करने की आवश्यकता है. जिससे वे लोग अपने बच्चों और परिवार के साथ सही तरीके से रह सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.