ETV Bharat / state

मोदी सरकार की वैक्सीनेशन रणनीति भारी भूलों की एक खतरनाक कॉकटेल : सुखराम विश्नोई - jaislmer news

राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई (Sukhram Vishnoi) ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने फ्री में वैक्सीनेशन मुहैया करवाई, लेकिन 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन का भार केंद्र ने राज्य सरकारों पर डाल दिया.

Forest and Environment Minister Sukhram Vishnoi,  Sukhram Vishnoi visit Jaisalmer
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने दिया ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 8:07 AM IST

जैसलमेर. राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर आशीष मोदी को राष्ट्रपति के नाम यूनिवर्सल मुफ़्त कोरोना वैक्सीननेशन के लिए ज्ञापन सौंपा.

वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर कोविड-19 के अपराधिक कुप्रबंधन की दोषी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के बीच वैक्सीनेशन ही एकमात्र सुरक्षा है, लेकिन मोदी सरकार की वैक्सीनेशन रणनीति भारी भूलों की एक खतरनाक कॉकटेल है.

पढ़ें- जैसलमेर में तूफान ने मचाई तबाही, सौर ऊर्जा प्लांट उखड़े...कंपनियों को करोड़ों के नुकसान का अनुमान

पर्यावरण मंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा, "45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने फ्री में वैक्सीनेशन मुहैया करवाई, लेकिन 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन का भार केंद्र ने राज्य सरकारों पर डाल दिया. कोविशिल्ड और कोवैक्सीन केंद्र सरकार को जिस कीमत में मिल रही है उससे कई गुना अधिक कीमत पर यह राज्य सरकारों को कंपनियां दे रही है, ऐसे में केंद्र सरकार वैक्सीन खरीदे और राज्यों एवं निजी अस्पतालों को नि:शुल्क वितरित करें ताकि भारत के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा सके." इस दौरान जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव सहित कई कार्यक्रता मौजूद रहे.

जैसलमेर विधायक और कलेक्टर ने डी-डाईमर मशीन का किया शुभारंभ

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे और जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शुक्रवार को जवाहिर चिकित्सालय में मरीजों के विभिन्न जांचों के लिए नई क्रय की गई डी-डाईमर मशीन का बटन दबाकर शुभारम्भ किया.

इस मौके पर विधायक धनदे ने कहा कि डी-डाईमर मशीन की उपलब्धता होने से कोरोना मरीजों के साथ ही अन्य मरीजों की जांचों में सुविधा मिलेगी एवं उन्हें अब जांच अस्पताल से बाहर नहीं करानी पड़ेगी. उन्होंने जिला कलेक्टर के प्रयासों से उपलब्ध हुई इस मशीन के लिए उनकी सराहना भी की. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के वर्मा ने बताया कि इन जांचों के लिए मरीजों को 4500 रुपये बाहर देने पड़ते थे. अस्पताल में मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी.

विधायक व जिला कलेक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन

विधायक धनदेव एवं जिला कलेक्टर मोदी ने जिला अस्पताल में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा एक करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया. एयर सुधी अहमदाबाद के डायरेक्टर नीरज कुमार ने ऑक्सीजन प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लांट द्वारा 850 लीटर प्रति मिनट क्षमता का उत्पादन ऑक्सीजन का होगा.

Forest and Environment Minister Sukhram Vishnoi,  Sukhram Vishnoi visit Jaisalmer
प्रभारी मंत्री ने ली बैठक

प्रभारी मंत्री ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

राजस्थान सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं जैसलमेर जिले प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने अपने एक दिवसीय जैसलमेर दौरे के दौरान जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों को समय पर पीने का पानी मिले इसके लिए पुख्ता प्रबंध करें. उन्होंने अभाव की स्थिति में गांवों व ढांणियों में टेंकरों के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराने के जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर आमजन को विकास योजनाओं का समय पर लाभ पहुंचावें एवं उनकी परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ निस्तारण कर उन्हें राहत दें.

पेयजल आपूर्ति में ढिलाई नहीं बरतें :

प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान जिले के पेयजल प्रबंधन के बारे में विस्तार से समीक्षा की एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें एवं समय पर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें.

  • प्रभारी मंत्री ने अधीशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि वे आंधियों के दौरान जहां भी विद्युत व्यवधान हुआ है उसको शीघ्र ही दुरस्त करें.
  • मंत्री ने मुख्यमंत्री फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन योजनाओं में लक्ष्य के अुनरूप समय पर उपलब्धि अर्जित कराएं.
  • पेयजल आपूर्ति पर विशेष फोकस रखें, समय पर मिले पीने का पानी.
  • स्वीकृत नलकूपों को शीघ्र चालू करावें

जैसलमेर. राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर आशीष मोदी को राष्ट्रपति के नाम यूनिवर्सल मुफ़्त कोरोना वैक्सीननेशन के लिए ज्ञापन सौंपा.

वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर कोविड-19 के अपराधिक कुप्रबंधन की दोषी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के बीच वैक्सीनेशन ही एकमात्र सुरक्षा है, लेकिन मोदी सरकार की वैक्सीनेशन रणनीति भारी भूलों की एक खतरनाक कॉकटेल है.

पढ़ें- जैसलमेर में तूफान ने मचाई तबाही, सौर ऊर्जा प्लांट उखड़े...कंपनियों को करोड़ों के नुकसान का अनुमान

पर्यावरण मंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा, "45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने फ्री में वैक्सीनेशन मुहैया करवाई, लेकिन 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन का भार केंद्र ने राज्य सरकारों पर डाल दिया. कोविशिल्ड और कोवैक्सीन केंद्र सरकार को जिस कीमत में मिल रही है उससे कई गुना अधिक कीमत पर यह राज्य सरकारों को कंपनियां दे रही है, ऐसे में केंद्र सरकार वैक्सीन खरीदे और राज्यों एवं निजी अस्पतालों को नि:शुल्क वितरित करें ताकि भारत के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा सके." इस दौरान जैसलमेर विधायक रुपाराम धनदेव सहित कई कार्यक्रता मौजूद रहे.

जैसलमेर विधायक और कलेक्टर ने डी-डाईमर मशीन का किया शुभारंभ

जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे और जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शुक्रवार को जवाहिर चिकित्सालय में मरीजों के विभिन्न जांचों के लिए नई क्रय की गई डी-डाईमर मशीन का बटन दबाकर शुभारम्भ किया.

इस मौके पर विधायक धनदे ने कहा कि डी-डाईमर मशीन की उपलब्धता होने से कोरोना मरीजों के साथ ही अन्य मरीजों की जांचों में सुविधा मिलेगी एवं उन्हें अब जांच अस्पताल से बाहर नहीं करानी पड़ेगी. उन्होंने जिला कलेक्टर के प्रयासों से उपलब्ध हुई इस मशीन के लिए उनकी सराहना भी की. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के वर्मा ने बताया कि इन जांचों के लिए मरीजों को 4500 रुपये बाहर देने पड़ते थे. अस्पताल में मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी.

विधायक व जिला कलेक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन

विधायक धनदेव एवं जिला कलेक्टर मोदी ने जिला अस्पताल में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा एक करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया. एयर सुधी अहमदाबाद के डायरेक्टर नीरज कुमार ने ऑक्सीजन प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लांट द्वारा 850 लीटर प्रति मिनट क्षमता का उत्पादन ऑक्सीजन का होगा.

Forest and Environment Minister Sukhram Vishnoi,  Sukhram Vishnoi visit Jaisalmer
प्रभारी मंत्री ने ली बैठक

प्रभारी मंत्री ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश

राजस्थान सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं जैसलमेर जिले प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने अपने एक दिवसीय जैसलमेर दौरे के दौरान जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगों को समय पर पीने का पानी मिले इसके लिए पुख्ता प्रबंध करें. उन्होंने अभाव की स्थिति में गांवों व ढांणियों में टेंकरों के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराने के जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर आमजन को विकास योजनाओं का समय पर लाभ पहुंचावें एवं उनकी परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ निस्तारण कर उन्हें राहत दें.

पेयजल आपूर्ति में ढिलाई नहीं बरतें :

प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान जिले के पेयजल प्रबंधन के बारे में विस्तार से समीक्षा की एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें एवं समय पर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें.

  • प्रभारी मंत्री ने अधीशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि वे आंधियों के दौरान जहां भी विद्युत व्यवधान हुआ है उसको शीघ्र ही दुरस्त करें.
  • मंत्री ने मुख्यमंत्री फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन योजनाओं में लक्ष्य के अुनरूप समय पर उपलब्धि अर्जित कराएं.
  • पेयजल आपूर्ति पर विशेष फोकस रखें, समय पर मिले पीने का पानी.
  • स्वीकृत नलकूपों को शीघ्र चालू करावें
Last Updated : Jun 5, 2021, 8:07 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.