पोकरण (जैसलमेर). राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद सोमवार को एक दिवसीय पोकरण प्रवास पर रहें. पोकरण प्रवास के दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने पोकरण जैसलमेर सड़क मार्ग पर स्थित जिले के उरमूल परिसर में एच डी एफ सी बैंक के परिवर्तन कार्यक्रम के दौरान और उरमूल समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समग्र ग्राम विकास परियोजना मरुगंधा परियोजना का शुभ आरंभ किया.
बता दें कि शुभारंभ समारोह के दौरान जैसलमेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, एच डी एफ सी बैंक के जगजीत सिंह आनंद, गजेंद्र दीक्षित, अरविंद ओझा सचिव उरमूल समिति पोकरण नगरपालिका अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया और पंचायत समिति प्रधान वहीद उल्लाह मेहर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
वहीं, समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि एच डी एफ सी और उरमूल ट्रस्ट की ओर से यह कार्य सराहनीय है. इनके सहयोग से गांवों का विकास और ग्रामीणों को जो रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिससे लोगों को रोजगार और महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के कार्य किया जा रहा है.
साथ ही ग्रामीणों से आह्वान किया कि इस मरूगंधा कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा ले और इनकी ओर से जो योजनाएं लागू की जा रही है उनका फायदा जरूर ले. वहीं, उन्होंने राज्य सरकार की ओर से आम जन के लिए चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी. वहीं, इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आह्वान किया.
इस अवसर पर पंचायत समिति के सरपंच, महिलाएं और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन के लिए कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से मरुगन्धा कार्यक्रम के दौरान चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारियां प्रदान की गई. कार्यक्रम के बाद मंत्री सालेह मोहम्मद नगर पालिका सभागार पहुचें और सभागार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक के दौरान भारत बचाओ रैली को लेकर कार्यकर्ताओ से चर्चा की.