जैसलमेर. कोरोना महामारी को लेकर सरहदी जिले जैसलमेर में लॉकडाउन के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या के शून्य के आंकडे ने पिछले दो ही दिन में छलांग लगाई है और अब यह आंकडा 14 पहुंच गया है. जिसके लगातार बढ़ने की भी पूरी आशंका जताई जा रही है.
जैसलमेर के पोकरण कस्बे में जो पहला मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया था, वो दिल्ली से आए लोगों के संपर्क में आया था और उसी एक मरीज के संपर्क में आने से 13 अन्य लोग संक्रमित हो गये हैं और अब यह आंकडा 14 पहुंच गया है.
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के बीच पोकरण विधायक और राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने भी एक अपील जारी करते हुए कहा है कि पोकरण के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अगर कोई भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है तो वह खुद आगे आकर प्रशासन को इसकी सूचना दे ताकि इस महामारी के फैलाव पर रोक लगाई जा सके.
कैबिनट मंत्री का परिवार जैसलमेर के मुस्लिम समुदाय का धर्मगुरु भी है. ऐसे में धर्मगुरु होने के नाते उन्होंने ये अपील भी की है कि देश पर इस संकट की घड़ी में मुस्लिम समुदाय देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा रहें, ताकि इस बीमारी की रोकथाम में प्रभावी भूमिका निभाई जा सके.
पढ़ें- जैसलमेर: जरूरतमंदों के सहायता के लिए आगे आया किन्नर समाज, मानवता का दिया संदेश
साथ ही उन्होंने शबे-ए-बारात पर्व को लेकर भी मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे मस्जिदों में जाकर इस पर्व को मनाने के बजाय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने अपने घरों में ही इस पर्व को मनायें और इबादत करें.
कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि वक्फ बोर्ड और अल्पसंख्यक विभाग की ओर से पहले ही निर्देश जारी किये गए है. साथ ही उन्होंने सभी मौलवी और शहर के काजी से अपील की है वे अपने जिले और शहर में लोगों से अपील करें कि शब्बे बरात पर्व में ज्यादा भीड़ न कर घर में रहकर ही इबादत करें और महामारी की इस घडी में प्रशासन और पुलिस का सहयोग कोरोना की इस जंग में अपनी सहभागिता निभाए.