पोकरण (जैसलमेर). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को रामदेवरा पहुंचे जहां, उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेवरा का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया और इस दौरान चिकित्सक डॉक्टर भवानी सिंह तवर से रामदेवरा क्षेत्र में बढ रहे रहे कोरोना संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
इसके साथ ही उन्होंने रामदेवरा क्षेत्र में उपचार करवाने आने वाले मरीजों के लिए अपनी तरफ से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेवरा को भेंट की, जिससे की यहां आने वाले मरीजों का प्राथमिक उपचार त्वरित गति से हो सके. वहीं, उन्होंने इसी बीच पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त करके 50 लाख की लागत से परिसर में 2 नए वार्ड का भवन बनाने का आश्वासन भी दिया. जो कि शीघ्र ही इसका का निर्माण कार्य शुरू करवा कर कार्य पूर्ण करवा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान के लिए राहत भरी खबर, कोरोना के मामलों में आई कमी, आज 10290 मामले आए सामने
गौरतलब है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण फैला रहा है उससे अब रामदेवरा भी अछूता नहीं रह गया है. यहां पर 400 से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं वहीं, कोरोना से अब तक यहां पर 27 से अधिक लोगों ने अपने जान गवा चुके हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस संक्रमित बीमारी से काफी भयभीत है. वहीं, रामदेवरा सहित आसपास के ग्रामीण लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेवरा में है.
वहीं, इसको देखते हुए सभी प्रकार का उपचार मिले, इसके लिए यहां के ग्रामीणों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से अपनी मांग रखी, जिसे जल्द ही उसे पूरा कराने का भी आश्वासन दिया. इस अवसर पर पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तवर, पंचायत समिति साकड़ा प्रधान भगवत सिंह तवर, बीजेपी नेता आईदान सिंह भाटी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: कोरोना के हालातों को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी और रेल मंत्री से फोन पर की बात, जताई ये उम्मीद...
बता दें कि, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि, शीघ्र ही कोरोना संक्रमण का खात्मा होगा, और लोग पहले की भांति अपना जीवन यापन कर सकेंगे कहां कि, केंद्र सरकार इसके लिए सभी राज्यों को पूर्ण मदद दे रही है.