जैसलमेर. राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम को ज्ञापन दिया. साथ ही कर्मचारियों में कार्य के दौरान असुरक्षा के कारण रोष व्याप्त होने की बात कही गई है.
कर्मचारियों का कहना है कि 12 फरवरी को विद्युत बकाया राशि, रीडिंग जांच एवं वसूली के लिए कनेक्शन विच्छेद कार्रवाई के लिए निगम के कर्मचारी कनिष्ठ अभियंता हरीश जयपाल टीम के साथ झिनझिनयाली गांव से रवाना होकर तेजमालता क्षेत्र के ट्यूबवैल क्षेत्र में पहुंचे. वहां पर कुछ लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया. डिस्कॉम कर्मचारियों का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी को लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर: रिजर्व पुलिस लाइन में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ
डिस्कॉम में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि मामले के बाद इस संबंध में पुलिस थाना झिनझिनयाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. ज्ञापन में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. चेतावनी दी गई है कि आगामी तीन दिन में अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो डिस्कॉम के कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.