पोकरण (जैसलमेर). नवनियुक्त पोकरण थानाधिकारी माणकराम विश्नोई ने गुरुवार को बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के बाद पोकरण थानाधिकारी का कार्यभार संभाल लिया. माणकराम विश्नोई गत 19 अगस्त 2017 से 11 जून 2018 तक पोकरण थानाधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं.
नवनियुक्त थानाधिकारी माणकलाल विश्नोई ने बताया कि पोकरण इलाका पहले से ही शांतिपूर्ण इलाका है. शांतिपूर्ण इलाके में कार्य करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आती है. पोकरण शहर में अपराध के मामलों पर अंकुश लगाने में मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. बिश्नोई ने बताया कि शहर के युवा लोगों में बढ़ रहे नशावृति पर अंकुश लगाने की कार्रवाई मुश्तैदी के साथ की जाएगी.
ये भी पढे़ंः जैसलमेरः राजकीय जवाहर चिकित्सालय की सिटी स्कैन मशीन खराब, मरीज परेशान
इसके साथ ही पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया गया. उसके बाद नवनियुक्त थानाधिकारी माणकराम बिश्नोई का साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इसके अलावा गुरुवार की शाम के समय तत्कालीन थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत को विदाई दी गई.