जैसलमेर.सरहदी जिले में पड़ोसी देश पाकिस्तान से आए टिड्डी और फाका दल ने किसानों की फसलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. जिसके चलते मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा. जिसमें किसानों ने बताया कि पाकिस्तान से आई टिड्डी और फाका दल ने किसानों की खरीफ की फसलों को 70 प्रतिशत नुकसान पहुंचाया है. जिसका किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए.
पढ़ें- 'सिलिकोसिस पॉलिसी' लागू करने वाला पहला प्रदेश बनेगा राजस्थान
वहीं किसानों का कहना है कि 2016 -17 में खरीफ की फसल 80 प्रतिशत खराब हो चुकी है. जिसका मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी ने नहीं दिया. साथ ही खरीफ 2018 का क्लेम बैंकों की कुछ किसानों को 10 से 25 प्रतिशत तक दिया गया है. वहीं बाकी किसानों को प्रीमियम जमा करने के बावजूद भी उचित मुआवजा नहीं दिया गया. किसानों की मांग है कि खातों की जांच करवाकर किसानों को क्लेम दिया जाए. साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है की आगामी 10 दिन में उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो किसानों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.