जैसलमेर. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने के लिए चाहे सरकार हो या प्रशासन, सब अपने-अपने क्षेत्र में हालातों का जायजा लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को जिले के कलक्टर नमित मेहता ने हालातों का जायजा लेने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग और अन्य अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चैक पोस्ट पर निगरानी, लॉकडाउन का पालन, निराश्रितों और जरूरतमन्दों के लिए भोजन सामंग्री के प्रबन्धन और आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
कलेक्टर मेहता और पुलिस अधीक्षक कंग ने प्रवासी श्रमिकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे आश्रय स्थलों का भी दौरा किया. यहां रह रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए आवास, भोजन, छाया-पानी आदि प्रबन्धों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने श्रमिकों को समझाया कि, 3 मई तक आश्रय स्थलों में ही रहें. इसके बाद सरकार के निर्देश प्राप्त कर उन्हें उनके घरों के लिए भेजने की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन तब तक लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें.
जिला कलक्टर और एसपी ने फतेहगढ़ क्षेत्र के विभिन्न प्रवेश और निर्गम मार्गों पर स्थापित चैक पोस्ट्स पहुंच कर आवाजाही और निगरानी के बारे में संबंधितों से जानकारी ली. साथ ही आवागमन पर कड़ी पाबन्दी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि, जिले में बाहर से कोई भीतर आए, न ही बाहर जाए.