ETV Bharat / state

शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर जैसलमेर नगर परिषद की बैठक का आयोजन, कई अहम निर्णयों पर लगी मुहर - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

पर्यटन नगरी जैसलमेर के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर मंगलवार को जैसलमेर नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही यहां आने वाले सैलानियों की सुविधाओं को देखते हुए बोर्ड बैठक में कई निर्णय लिए गए, जिससे पर्यटन नगरी की तस्वीर को और अधिक सुंदर बनाया जाए.

Jaisalmer city council meeting, tourist destination in Jaisalmer
सौंदर्यीकरण को लेकर जैसलमेर नगर परिषद की बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:45 PM IST

जैसलमेर. शहर के विकास और सौन्दर्यीकरण को लेकर मंगलवार को जैसलमेर नगर परिषद की आम बैठक का आयोजन किया गया. सभापति हरिवल्लभ कल्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयुक्त फतेह सिंह मीणा सहित पार्षदों ने हिस्सा लिया और शहर के विकास को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की. इस बैठक में सोनार किले के भीतर रह रहे लोगों को बिजली व पानी की समस्या के समाधान के लिए बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया है और कच्ची बस्तियों में भी विद्युत कनेक्शन जारी किए जाने को लेकर एक गाइडलाइन बनाने सहित अन्य कई विकास कार्यों पर चर्चा की गई है.

सौंदर्यीकरण को लेकर जैसलमेर नगर परिषद की बैठक का आयोजन

सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि शहर की तंग गलियों को देखते हुए इन इलाके में आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए छोटे फायर ब्रिगेड वाहन क्रय करने का निर्णय लिया गया है. वहीं कोरोना से मौत होने के बाद मृतक के शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए परिषद द्वारा 2 नये वाहनों की खरीद का निर्णय लिया गया है. वहीं शहरी क्षेत्र के मरीजों के परिवहन के लिये दो नए एम्बुलेंस वाहन भी खरीदने का निर्णय बोर्ड की बैठक में पारित किया गया है.

पढ़ें- बूंदी में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की सरगर्मियां तेज, विधायक ने दावेदारों के लिए आवेदन

कल्ला ने बताया कि शहरी इलाके में सफाई को सुचारू रखने के लिए नई जेसीबी मशीन के साथ 4 छोटे ट्रैक्टर व 10 कचरा टैक्सी वाहनों की खरीद का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पारित किया गया है, ताकि शहर को कचरे से निजात दिलवाया जा सके. वहीं सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के लिए परिषद द्वारा आगामी दिनों में 100 नए सफाई कर्मियों की भर्ती भी की जाएगी, ताकि ठेके पर चल रही सफाई व्यवस्था के साथ एक जवाबदेह सफाई व्यवस्था संचालित की जा सके.

शहर में एकत्र हुए कचरे के निस्तारण के लिए भी परिषद द्वारा कॉमन बायो वेस्ट प्लांट व सालिट वेस्ट प्लांट भी लगवाए जाएंगे. कल्ला ने बताया कि शहरी जनता को आगामी दिनों में परिषद द्वारा आवासीय योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा, जिसमें पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला के नाम से विशाल आवासीय कॉलोनी जनता के लिए लाई जाएगी. वहीं पूर्व में सृजित जवाहर आवासीय योजना में भी बिजली के कनेक्शन व पानी की लाइन के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की जाएगी, ताकि उस कॉलोनी के रहवासियों को भूखण्डों पर मकाने बनाने में आसानी हो सके. बोर्ड की बैठक में गाडोलिया लोहार समाज के लिए आवासीय भूखण्डों के लिए भी विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया गया, जिससे इस पिछड़े तबके को रहने के लिये अपनी छत मिल सके.

पढ़ें- Special: शिक्षक दंपती का अनूठा नवाचार...'वेस्ट' से बनाई 'बेस्ट' एजुकेशन सामग्री

शहर के सौन्दर्यीकरण के बारे में बताते हुए कल्ला ने कहा कि जैसलमेर के ऐतिहासिक गडीसर तालाब के सौन्दर्यीकरण व साफ सफाई के लिए 3 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट की घोषणा की गई है, जिससे पर्यटक सीजन आने से पहले वहां सौन्दर्यीकरण का काम आरम्भ कर दिया जाएगा. वहीं शहर के हृदय स्थल गोपा चौक में सौन्दर्यीकरण व विस्तार के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है, जिसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा.

जैसलमेर. शहर के विकास और सौन्दर्यीकरण को लेकर मंगलवार को जैसलमेर नगर परिषद की आम बैठक का आयोजन किया गया. सभापति हरिवल्लभ कल्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयुक्त फतेह सिंह मीणा सहित पार्षदों ने हिस्सा लिया और शहर के विकास को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की. इस बैठक में सोनार किले के भीतर रह रहे लोगों को बिजली व पानी की समस्या के समाधान के लिए बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया है और कच्ची बस्तियों में भी विद्युत कनेक्शन जारी किए जाने को लेकर एक गाइडलाइन बनाने सहित अन्य कई विकास कार्यों पर चर्चा की गई है.

सौंदर्यीकरण को लेकर जैसलमेर नगर परिषद की बैठक का आयोजन

सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि शहर की तंग गलियों को देखते हुए इन इलाके में आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए छोटे फायर ब्रिगेड वाहन क्रय करने का निर्णय लिया गया है. वहीं कोरोना से मौत होने के बाद मृतक के शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए परिषद द्वारा 2 नये वाहनों की खरीद का निर्णय लिया गया है. वहीं शहरी क्षेत्र के मरीजों के परिवहन के लिये दो नए एम्बुलेंस वाहन भी खरीदने का निर्णय बोर्ड की बैठक में पारित किया गया है.

पढ़ें- बूंदी में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की सरगर्मियां तेज, विधायक ने दावेदारों के लिए आवेदन

कल्ला ने बताया कि शहरी इलाके में सफाई को सुचारू रखने के लिए नई जेसीबी मशीन के साथ 4 छोटे ट्रैक्टर व 10 कचरा टैक्सी वाहनों की खरीद का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पारित किया गया है, ताकि शहर को कचरे से निजात दिलवाया जा सके. वहीं सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के लिए परिषद द्वारा आगामी दिनों में 100 नए सफाई कर्मियों की भर्ती भी की जाएगी, ताकि ठेके पर चल रही सफाई व्यवस्था के साथ एक जवाबदेह सफाई व्यवस्था संचालित की जा सके.

शहर में एकत्र हुए कचरे के निस्तारण के लिए भी परिषद द्वारा कॉमन बायो वेस्ट प्लांट व सालिट वेस्ट प्लांट भी लगवाए जाएंगे. कल्ला ने बताया कि शहरी जनता को आगामी दिनों में परिषद द्वारा आवासीय योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा, जिसमें पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला के नाम से विशाल आवासीय कॉलोनी जनता के लिए लाई जाएगी. वहीं पूर्व में सृजित जवाहर आवासीय योजना में भी बिजली के कनेक्शन व पानी की लाइन के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की जाएगी, ताकि उस कॉलोनी के रहवासियों को भूखण्डों पर मकाने बनाने में आसानी हो सके. बोर्ड की बैठक में गाडोलिया लोहार समाज के लिए आवासीय भूखण्डों के लिए भी विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया गया, जिससे इस पिछड़े तबके को रहने के लिये अपनी छत मिल सके.

पढ़ें- Special: शिक्षक दंपती का अनूठा नवाचार...'वेस्ट' से बनाई 'बेस्ट' एजुकेशन सामग्री

शहर के सौन्दर्यीकरण के बारे में बताते हुए कल्ला ने कहा कि जैसलमेर के ऐतिहासिक गडीसर तालाब के सौन्दर्यीकरण व साफ सफाई के लिए 3 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट की घोषणा की गई है, जिससे पर्यटक सीजन आने से पहले वहां सौन्दर्यीकरण का काम आरम्भ कर दिया जाएगा. वहीं शहर के हृदय स्थल गोपा चौक में सौन्दर्यीकरण व विस्तार के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है, जिसे जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.