ETV Bharat / state

जैसलमेर : पोकरण में खिलाड़ी बच्चों ने कुश्ती और जूडो नाम किया रोशन...ढोल नगाड़े बजाकर किया स्वागत

शहर के होनहार छात्र छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के आगरा के शांति निकेतम पब्लिक स्कूल में हुई कुश्ती और जूडो प्रतियोगिताओं में शहर का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में शहर की 4 बालिकाओं और 2 बालकों ने नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियन 2021 की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीता है. पोकरण पहुंचने पर इन बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया.

Jaisalmer Pokaran's latest news, Pokaran's children won the competition, Pokaran school management committee meeting, Information given under the Marugandha project
स्वर्ण पदक विजेताओं का स्वागत
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:41 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). शहर के होनहार छात्र छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के आगरा के शांति निकेतम पब्लिक स्कूल में हुई कुश्ती और जूडो प्रतियोगिताओं में शहर का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में शहर की 4 बालिकाओं और 2 बालकों ने नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियन 2021 की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीता है. पोकरण पहुंचने पर इन बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया.

कोच कपिल सोलंकी ने बताया कि आगरा में नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दौरान पोकरण शहर के बालिका माधुरी पंवार, दीपिका सोलंकी, मधु सोलंकी, पूजा छींपा और बालक कपिल सोलंकी व किशोर पंवार में जूडो और कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. जूडो प्रतियोगिता में किशोर पंवार, माधुरी पंवार, मधु सोलंकी व दीपिका सोलंकी ने भाग लेकर पोकरण तहसील का नाम रोशन किया. वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में कपिल सोलंकी ने गोल्ड मैडल जीत कर पोकरण समाज का नाम रोशन किया.

शहरवासियों ने किया स्वर्ण पदक विजेताओं का स्वागत

पोकरण पहुंचने पर शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़े बजाकर टीम का स्वागत किया. इस अवसर पर सेवानिवृत एसडीएम एवं वार्ड संख्या चार के पार्षद आईदान माली, सैनी वर्ल्ड इकोमोमिक संस्थान के जिलाध्यक्ष हंसराज सोलंकी, पीपा क्षत्रिय टाईगर फॉर्स के अध्यक्ष विजय दैया, मंयक दैया, मनीष पंवार, दमोदर पंवार, किशन निंबली, तरूण माली, पूर्व उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली, राजेन्द्र पंवार, जसराज, जेठाराम, गणपत, पप्पूलाल सोलंकी, मांगीलाल सोलंकी, दमोदर माली, सैनी वर्ल्ड इकोमोमिक संस्थान के तहसील अध्यक्ष कैलाश माली, दिनेश भाटी मौजूद रहे.

विकास कार्यों को लेकर विद्यालय प्रबंधन और विकास समिति की बैठक

पोकरण शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन विकास समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष गडूकाराम ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत एसडीएम एवं वार्ड संख्या चार के पार्षद आईदान माली, वार्ड संख्या दो के पार्षद संतोष माली, सेवानिवृत पोस्ट मास्टर आईदान माली, विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा, देवीप्रसाद, गणपत माली, अंबालाल, जगदीश सोलंकी जितेन्द्र सोलंकी, रेंवताराम उपस्थित थे.

Jaisalmer Pokaran's latest news, Pokaran's children won the competition, Pokaran school management committee meeting, Information given under the Marugandha project
विद्यालय प्रबंधन और विकास समिति की बैठक

पढ़ें- थार एक्सप्रेस बंद होने से लगा हिंद-सिंध के रिश्तों पर ब्रेक...पटरी पर रेल सेवा बहाल करने की मांग

बैठक में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने इस विद्यालय को कोरोना को देखते हुए बोर्ड परीक्षा सेंटर करने के लिए प्रस्ताव मांगा हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा सेंटर घोषित होने से पहले विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी व टेबल की व्यवस्था एवं कक्षा कक्षों की अतिआवश्यक है. उन्होंने सभी सदस्यों को विद्यालय में संसाधन की पूर्ति के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने तथा भामाशाह व समाजसेवियों को एक कार्यक्रम के जरिए बुलाने की बात रखी.

कार्यशाला में विद्यार्थियों को करीयर पोर्टल की जानकारी दी

पोकरण उरमूल ट्रस्ट और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से संचालित मरूगंधा परियोजना के तहत बुधवार को उरमूल कार्यालय में राजीव गांधी केरीयर पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Jaisalmer Pokaran's latest news, Pokaran's children won the competition, Pokaran school management committee meeting, Information given under the Marugandha project
विद्यार्थियों को करीयर पोर्टल की जानकारी दी

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उरमूल ट्रस्ट के परियोजना निदेशक दीनदयाल अरोड़ा ने बताया कि कार्यशाला का उद्धेश्य परियोजना क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों को राजीव गांधी केरीयर पोर्टल की जानकारी देना और जागरूक करना है. साथ ही विद्याथियों को भविष्य में रोजगार और रोजगार प्रेरक विषयों के संबंध में जो शंकाएं रहती हैं उनका निराकरण करना है.

ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

पोकरण तालुका विधिक सेवा समिति पोकरण के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पोकरण डाॅ सूर्यप्रकाश पारीक के निर्देशन में पोकरण तालुका पर ऑनलाइन माध्यम से सिस्को बेवएक्स ऐप के माध्यम से नालसा स्कीम ऐसिड हमलों में पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 की जानकारी के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ऑनलाइन किया गया.

Jaisalmer Pokaran's latest news, Pokaran's children won the competition, Pokaran school management committee meeting, Information given under the Marugandha project
ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर

तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव ने बताया कि शिविर में बार संघ पोकरण अध्यक्ष व पैनल अधिवक्ता मगनाराम विश्नोई ने नालसा स्कीम ऐसिड हमलों में पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. साथ ही योजना के उद्देश्य, विधिक सेवा क्लिनिक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में तालुका पोकरण पर न्यायिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के सचिव शरद तंवर ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण रैफर करने अथवा अधिक से अधिक प्रकरणों को प्रीकाउन्सिलिंग के माध्यम से निस्तारित करने के लिए बैठक में सुझाव दिए.

पोकरण (जैसलमेर). शहर के होनहार छात्र छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के आगरा के शांति निकेतम पब्लिक स्कूल में हुई कुश्ती और जूडो प्रतियोगिताओं में शहर का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में शहर की 4 बालिकाओं और 2 बालकों ने नेशनल स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियन 2021 की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीता है. पोकरण पहुंचने पर इन बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया.

कोच कपिल सोलंकी ने बताया कि आगरा में नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दौरान पोकरण शहर के बालिका माधुरी पंवार, दीपिका सोलंकी, मधु सोलंकी, पूजा छींपा और बालक कपिल सोलंकी व किशोर पंवार में जूडो और कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. जूडो प्रतियोगिता में किशोर पंवार, माधुरी पंवार, मधु सोलंकी व दीपिका सोलंकी ने भाग लेकर पोकरण तहसील का नाम रोशन किया. वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में कपिल सोलंकी ने गोल्ड मैडल जीत कर पोकरण समाज का नाम रोशन किया.

शहरवासियों ने किया स्वर्ण पदक विजेताओं का स्वागत

पोकरण पहुंचने पर शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़े बजाकर टीम का स्वागत किया. इस अवसर पर सेवानिवृत एसडीएम एवं वार्ड संख्या चार के पार्षद आईदान माली, सैनी वर्ल्ड इकोमोमिक संस्थान के जिलाध्यक्ष हंसराज सोलंकी, पीपा क्षत्रिय टाईगर फॉर्स के अध्यक्ष विजय दैया, मंयक दैया, मनीष पंवार, दमोदर पंवार, किशन निंबली, तरूण माली, पूर्व उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली, राजेन्द्र पंवार, जसराज, जेठाराम, गणपत, पप्पूलाल सोलंकी, मांगीलाल सोलंकी, दमोदर माली, सैनी वर्ल्ड इकोमोमिक संस्थान के तहसील अध्यक्ष कैलाश माली, दिनेश भाटी मौजूद रहे.

विकास कार्यों को लेकर विद्यालय प्रबंधन और विकास समिति की बैठक

पोकरण शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन विकास समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष गडूकाराम ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत एसडीएम एवं वार्ड संख्या चार के पार्षद आईदान माली, वार्ड संख्या दो के पार्षद संतोष माली, सेवानिवृत पोस्ट मास्टर आईदान माली, विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा, देवीप्रसाद, गणपत माली, अंबालाल, जगदीश सोलंकी जितेन्द्र सोलंकी, रेंवताराम उपस्थित थे.

Jaisalmer Pokaran's latest news, Pokaran's children won the competition, Pokaran school management committee meeting, Information given under the Marugandha project
विद्यालय प्रबंधन और विकास समिति की बैठक

पढ़ें- थार एक्सप्रेस बंद होने से लगा हिंद-सिंध के रिश्तों पर ब्रेक...पटरी पर रेल सेवा बहाल करने की मांग

बैठक में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने इस विद्यालय को कोरोना को देखते हुए बोर्ड परीक्षा सेंटर करने के लिए प्रस्ताव मांगा हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा सेंटर घोषित होने से पहले विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी व टेबल की व्यवस्था एवं कक्षा कक्षों की अतिआवश्यक है. उन्होंने सभी सदस्यों को विद्यालय में संसाधन की पूर्ति के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने तथा भामाशाह व समाजसेवियों को एक कार्यक्रम के जरिए बुलाने की बात रखी.

कार्यशाला में विद्यार्थियों को करीयर पोर्टल की जानकारी दी

पोकरण उरमूल ट्रस्ट और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से संचालित मरूगंधा परियोजना के तहत बुधवार को उरमूल कार्यालय में राजीव गांधी केरीयर पोर्टल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Jaisalmer Pokaran's latest news, Pokaran's children won the competition, Pokaran school management committee meeting, Information given under the Marugandha project
विद्यार्थियों को करीयर पोर्टल की जानकारी दी

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उरमूल ट्रस्ट के परियोजना निदेशक दीनदयाल अरोड़ा ने बताया कि कार्यशाला का उद्धेश्य परियोजना क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों को राजीव गांधी केरीयर पोर्टल की जानकारी देना और जागरूक करना है. साथ ही विद्याथियों को भविष्य में रोजगार और रोजगार प्रेरक विषयों के संबंध में जो शंकाएं रहती हैं उनका निराकरण करना है.

ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

पोकरण तालुका विधिक सेवा समिति पोकरण के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पोकरण डाॅ सूर्यप्रकाश पारीक के निर्देशन में पोकरण तालुका पर ऑनलाइन माध्यम से सिस्को बेवएक्स ऐप के माध्यम से नालसा स्कीम ऐसिड हमलों में पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 की जानकारी के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ऑनलाइन किया गया.

Jaisalmer Pokaran's latest news, Pokaran's children won the competition, Pokaran school management committee meeting, Information given under the Marugandha project
ऑनलाइन विधिक जागरूकता शिविर

तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव ने बताया कि शिविर में बार संघ पोकरण अध्यक्ष व पैनल अधिवक्ता मगनाराम विश्नोई ने नालसा स्कीम ऐसिड हमलों में पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. साथ ही योजना के उद्देश्य, विधिक सेवा क्लिनिक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में तालुका पोकरण पर न्यायिक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के सचिव शरद तंवर ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण रैफर करने अथवा अधिक से अधिक प्रकरणों को प्रीकाउन्सिलिंग के माध्यम से निस्तारित करने के लिए बैठक में सुझाव दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.