जैसलमेर. कल 24 मई से शुरू हुए नौतपा का असर जैसलमेर जिले में भी देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी ने आमजन के हाल बेहाल कर दिया है. जिले में लू के थपेड़ों और भीषण गर्मी का असर दिन चढ़ने के साथ ही शुरू हो जाता है. गर्मी का दौर दोपहर के बाद प्रचंड हो जाता है. शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी का असर और अधिक दिखाई दे रहा है.
पढ़ें: प्रदेश मौसम : नौतपा के पहले दिन तपा राजस्थान...यास तूफान का नहीं होगा कोई असर
अधिकांश लोगों ने इससे बचने के लिए घरों में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं. वैसे भी लोग कोरोना की वजह से घरों में ही कैद हैं. ऐसे में जैसलमेर शहर के विभिन्न चौराहों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है. नौतपा के दौरान भी शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस के जवान और अधिकारी मुस्तैद हैं और भीषण गर्मी में भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. नौतपा के इस दौर में भीषण गर्मी के बीच ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की और मौके का जायजा लिया.
इस दौरान पुलिस अधिकारी भारती ने बताया कि कल से गर्मी का असर और अधिक बढ़ गया है लेकिन पुलिसकर्मियों को सर्दी-गर्मी किसी की भी परवाह किए बिना लगातार अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान उन्हें डीहाइड्रेशन से बचने के लिए थोड़ी अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है. उनका कहना है कि कुछ समाज सेवी संस्थाएं जिले में विभिन्न जगहों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को इस गर्मी से राहत देने के लिए शीतलपेय, जूस, अल्पाहार आदि मुहैया करवा रहीं हैं. नौतपा के दौरान सूर्य, पृथ्वी के काफी नजदीक आता है जिससे उसकी सीधी किरणें पड़तीं हैं जिसके चलते गर्मी का असर और बढ़ जाता है. वहीं जैसलमेर जिले में भी नौतपा के पहले दिन पारा लगभग 3 डिग्री बढ़कर 42 के पार पहुंच गया था.