पोकरण (जैसलमेर). शहर में तबलीगी जमात के आने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है. वहीं, एक के बाद एक 34 मामले सामने आने के बाद पोकरण शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जोधपुर रेंज के आईजी नवज्योति गोगोई जोधपुर से पोकरण पहुंचे.
इस दौरान आईजी गोगोई ने पोकरण पुलिस थाने पहुंचकर अधिकारियों से कर्फ्यू की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया. साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद पोकरण प्रवास के दौरान आईजी ने शहर में पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के भारी जाप्ते के साथ शहर के वार्ड नं. एक, सात और आठ सहित मुख्य मार्गों पर रूट मार्च किया.
पढ़ें- जैसलमेरः पोकरण में बढ़े कोरोना के 2 मरीज, प्रशासन सख्त
यह रूट मार्च पुलिस थाने से रवाना होकर जयनारायण व्यास सर्किल, वार्ड मं. 1, 7, 8, सुभाष चौक, गांधी चौक, भवानी पोल, फलसुंड सड़क मार्ग से होता हुआ पोकरण थाने पंहुचा. इसमें एसपी किरण किंग, सीओ मोटाराम चौधरी, सीआई सुरेंद्र प्रजापति सहित भारी संख्या मे पुलिस जाप्ता मौजूद साथ रहा.
वहीं, पोकरण प्रवास के दौरान आईजी मीडिया से भी मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि शहर की पुलिस व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी और कार्मिक 24 घंटे व्यवस्थाओं को लेकर सजग है. जल्द ही कोरोना के खिलाफ जंग को जीता जाएगा. साथ ही लोगों को घरों में रहने और कर्फ्यू का पालन करने की बात कही.