पोकरण (जैसलमेर). आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रशासन की टीम खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को पोकरण में भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई जगह छापेमार कार्रवाई की. जिसके चलते व्यपारियों में हड़कंप मच गया. कई व्यापारियों ने तो टीम आने की सूचना मिलते ही अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद कर दिए और अपने-अपने घरों के लिए निकल गए.
अधिकारी और तहसीलदार के नेतृत्व में जांच टीमों ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बुधवार की सुबह भी टीम ने तहसीलदार बंटी राजपूत के नेतृत्व में कार्रवाई करनी शुरू की. कई दुकानों से घी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए. ऐसे में खाद्य विभाग की कार्रवाई को देख कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर ताला लगाकर भाग खड़े हुए.
अलवर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई, कई दुकानों से लिए सौपल..
मुंडावर (अलवर). त्याेहारों को देखते हुए उपखण्ड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो मिठाई की दुकानों से मावा और मिठाई के सैम्पल और एक दूध डेयरी से दूध का सैम्पल लिए. वहीं, तिनकीरुडी गांव में दूध डेयरी पर लाइसेंस नहीं मिलने पर उसे नोटिस दिया. साथ ही दूषित मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों को नष्ट कराया. जिसकी वजह से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार तो अपनी दुकानों को बंद कर भाग गए.
जालोर में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत नष्ट कराया गया 200 किलो मावा
जालोर. राज्य सरकार ने प्रदेश में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चला रखा है. जिसके तहत उपखण्ड स्तरीय कमेटियां बनाकर जगह-जगह छापेमार कार्रवाई कर रही हैं. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में भी बुधवार को कई दुकानों से सैम्पल लिए. वहीं, अब तक जिले में 200 किलो से ज्यादा खराब मावे को नष्ट करवाया जा चुका है.