ETV Bharat / state

जैसलेमेरः नवनियुक्त आयुक्त ने कहा- नगर परिषद को अतिक्रमण मुक्त करना पहली प्राथमिकता - फतेह सिंह मीणा बने जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त

जैसलमेर नगर परिषद के नवनियुक्त आयुक्त मीणा का कहना है कि जैसलमेर में नगर परिषद की बहुत सारी जमीनों पर अतिक्रमण किया गया है. उनका लक्ष्य है कि जल्द ही इन्हें अतिक्रमण मुक्त कर नगर परिषद का राजस्व बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.

jaisalmer news, rajasthan news, hindi news
फतेह सिंह मीणा बने जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 1:39 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर चल रहा है. इसी बीच जैसलमेर नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय का भी तबादला किया गया है. उनके स्थान पर फतेह सिंह मीणा ने पदभार ग्रहण किया है. मीणा इससे पहले अलवर नगर परिषद में आयुक्त पद पर थे.

फतेह सिंह मीणा ने संभाला जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त का पद

मीणा ने कहा कि जैसलमेर एक पर्यटन नगरी है और ऐसे में यहां की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मीणा ने कहा कि उन्होंने देखा है कि यहां आवारा पशु खासतौर पर गोवंश और श्वान शहर की गली-मोहल्ले में घूमते हैं. जिससे दुर्घटनाओं की हमेशा आशंका बनी रहती है. ऐसे में इनसे निजात के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और जैसलमेर को स्वच्छ और आवारा पशुओं से मुक्त करवाया जाएगा.

नगर परिषद के नवनियुक्त आयुक्त मीणा ने बताया कि उन्होंने देखा है कि जैसलमेर में नगर परिषद की बहुत सारी जमीनों पर अतिक्रमण किया गया है. उनका लक्ष्य है कि जल्द ही इन्हें अतिक्रमण मुक्त कर नगर परिषद के राजस्व को बढ़ाने के प्रयास किए जाएं. मीणा ने कहा कि जैसलमेर में लाखों की तादाद में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. ऐसे में किसी सलाहकार एजेंसी से सलाह लेकर एक प्लान तैयार करके व्यवस्थित रूप से शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले पर्यटक अपने साथ यहां से अच्छी यादें लेकर जा सकें.

यह भी पढ़ें : Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 204 नए केस...3 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 19256

गौरतलब है कि मीणा ने पदभार संभालते ही नगर परिषद की विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों में बदलाव किया, जो पिछले कई वर्षों से एक ही जगह पर काबिज थे. इसके साथ ही कार्यालय में नवाचार करते हुए कर्मचारियों के ऑफिस टाइमिंग में आने-जाने की प्रत्येक मूवमेंट की एक रजिस्टर में एंट्री करवाई जा रही है. ताकि यहां आने वाले लोगों को इसकी जानकारी हो कि कौन सा अधिकारी कार्यालय में मौजूद है. जिससे उसकी मदद हो सके.

जैसलमेर. राजस्थान में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर चल रहा है. इसी बीच जैसलमेर नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय का भी तबादला किया गया है. उनके स्थान पर फतेह सिंह मीणा ने पदभार ग्रहण किया है. मीणा इससे पहले अलवर नगर परिषद में आयुक्त पद पर थे.

फतेह सिंह मीणा ने संभाला जैसलमेर नगर परिषद के आयुक्त का पद

मीणा ने कहा कि जैसलमेर एक पर्यटन नगरी है और ऐसे में यहां की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मीणा ने कहा कि उन्होंने देखा है कि यहां आवारा पशु खासतौर पर गोवंश और श्वान शहर की गली-मोहल्ले में घूमते हैं. जिससे दुर्घटनाओं की हमेशा आशंका बनी रहती है. ऐसे में इनसे निजात के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और जैसलमेर को स्वच्छ और आवारा पशुओं से मुक्त करवाया जाएगा.

नगर परिषद के नवनियुक्त आयुक्त मीणा ने बताया कि उन्होंने देखा है कि जैसलमेर में नगर परिषद की बहुत सारी जमीनों पर अतिक्रमण किया गया है. उनका लक्ष्य है कि जल्द ही इन्हें अतिक्रमण मुक्त कर नगर परिषद के राजस्व को बढ़ाने के प्रयास किए जाएं. मीणा ने कहा कि जैसलमेर में लाखों की तादाद में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं. ऐसे में किसी सलाहकार एजेंसी से सलाह लेकर एक प्लान तैयार करके व्यवस्थित रूप से शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले पर्यटक अपने साथ यहां से अच्छी यादें लेकर जा सकें.

यह भी पढ़ें : Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 204 नए केस...3 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 19256

गौरतलब है कि मीणा ने पदभार संभालते ही नगर परिषद की विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों में बदलाव किया, जो पिछले कई वर्षों से एक ही जगह पर काबिज थे. इसके साथ ही कार्यालय में नवाचार करते हुए कर्मचारियों के ऑफिस टाइमिंग में आने-जाने की प्रत्येक मूवमेंट की एक रजिस्टर में एंट्री करवाई जा रही है. ताकि यहां आने वाले लोगों को इसकी जानकारी हो कि कौन सा अधिकारी कार्यालय में मौजूद है. जिससे उसकी मदद हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.