पोकरण (जैसलमेर). डिडाणिया फांटा के पास कुछ लुटेरों ने शनिवार रात को आरटीओ बनकर ग्वार से भरे ट्रक को लूट लिया. लूटेरों ने ड्राइवर को बंधक बनाया और ट्रक में रखे ग्वार को कट्टे और लाखों रुपए कैश लेकर फरार हो गए. आरोपी ट्रक को 43 किलोमीटर दूर देचू टोल प्लाजा पर खड़ा करके फरार हो गए. रविवार को पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बंधक ट्रक ड्राइवर ने जैसे तैसे कर अपनी रस्सियों को खोला और निजी वाहन की सहायता से पोकरण पुलिस थाना पहुंचा. पीड़ित ने पुलिस को अपने साथ हुई लूट की पूरी वारदात बताई. ड्राइवर जसवंत सिंह इंदा जो की बालेसर का रहने वाला है उसने बताया कि वह ग्वार से भरे ट्रक को मोहनगढ़ से जोधपुर लेकर जा रहा था. शनिवार की रात को कुछ लोगों ने डिडाणिया फांटा के पास ट्रक के आगे लाइट देकर उसे रुकवाया. पास में जाकर देखा तो एक सफेद बोलेरो थी जिस पर आरटीओ लिखा था.
पढ़ें: Special : नगर निगम चुनाव में कहीं पति-पत्नी तो कहीं बुजुर्ग प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत
ड्राइवर ने बताया कि बोलेरो से एक युवक बाहर निकला और उसने ट्रक चालक को साहब से मिलने के लिए कहा. वह जब बोलेरो के पास गया तो युवक ने उसे गाड़ी में धक्का दिया और उसे रस्सियों से बांधकर दिया. लूटेरों ने ट्रक में रखे 2 लाख 25 हजार रुपए और ग्वार के कट्टों को लूट लिया. जसवंत सिंह ने बताया कि लुटेरों ने उसके मुंह को कपड़े से बांधा और उससे रस्सियों से बांधकर ट्रक के साथ रात में ही देचू टोल नाका पर छोड़ दिया. सुबह हुई तो ट्रक चालक ने अपने हाथों से आंखों पर लगी पट्टी को खोला और ट्रक से नीचे उतरा. ड्राइवर ने दूसरे लोगों से रस्सियां खुलवाई और फोन करके से अपने मालिक को इस घटना की सूचना दी.
150 बोरी ग्वार की लूटी
थानाधिकारी माणकराम विश्नोई ने बताया कि जसवंत सिंह इंदा के ट्रक में कुल 250 बोरी ग्वार भरी हुई थी. लुटेरों ने वारदात को अंजाम देते हुए दूसरी गाड़ी में 150 बोरी ग्वार को उतार दिया और ट्रक में ही चालक को बंधक बनाकर ट्रक को कोलू टोल नाका पर छोड़ दिया. पुलिस ने कोलू टोल नाका से ट्रक को अपने कब्जे लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस लवां चौकी पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है.