जैसलमेर. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. इस दौरान उसने पुलिस अधीक्षक को अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर उचित कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई. इसके साथ ही उसने खुद को बार-बार धमकी दिए जाने की बात कही.
दरअसल, साल 1971 में उसकी तरमीन की गई जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और बुजुर्ग को वहां से बेदखल कर दिया है. ऐसे में उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पीड़ित हुसैन खान ने बताया कि राजस्व का उत्तरी छत्रैल में उसके नाम 75 बीघा खातेदारी की जमीन है. इस साल अच्छी मानसून की संभावना के चलते वह यहां खेती करना चाहता है, लेकिन जमीन पर कब्जा लेकर बैठे लोग वहां से हटने का नाम ही नहीं ले रहे. इसके साथ ही उस पर जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिसे वह बेचना नहीं चाह रहा.
बुजुर्ग खान ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से इस मामले को लेकर तहसीलदार, उपखंड अधिकारी और यहां तक कि पुलिस थाने का चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला. खान का कहना है कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है.
पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस ने की विधायकों की बाड़ेबंदी, CM गहलोत भी बस में रहे मौजूद
ऐसे में भूमि के अभाव में उसे गोचर जमीन पर बुआई करनी पड़ती है. जिस पर राजस्व विभाग द्वारा दंड लगाया जाता है. ऐसे में वो पुलिस अधीक्षक के सामने न्याय की गुहार लगाने पहुंचा और कब्जाधारियों को पाबंद करने की बात कही. इसके साथ ही उसने मांग की कि उसके हक की जमीन दिलाई जाए.