ETV Bharat / state

Maru Mahotsav 2023 : जैसलमेर को दुल्हन की तरह सजाया गया, 3 से 5 फरवरी तक रहेगी मरु महोत्सव की धूम

देश दुनिया में विख्यात मरु महोत्सव का आगाज (Desert Festival Jaisalmer) शुक्रवार यानी 3 फरवरी से होगा. इसके लिए जैसलमेर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जानिए क्या होगा खास.

Maru Mahotsav 2023
3 से 5 फरवरी तक रहेगी मरु महोत्सव की धूम
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 1:12 AM IST

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में 3 से 5 फरवरी तक मरु महोत्सव की धूम रहेगी. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गुरुवार को बताया कि मरु महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग ने सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली है. स्वर्ण नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं, चौराहों की सजावट के साथ ही ऐतिहासिक स्थलों पर रोशनी की उचित व्यवस्था की गई है. इस महोत्सव को लेकर देशी-विदेशी सैलानियों के साथ ही स्थानीय वाशिंदों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. टीना डाबी ने बताया कि महोत्सव के दौरान भव्य सांस्कृतिक सांझ का आयोजन रखा गया है. डेजर्ट सिम्फनी का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दर्शकों को भरपूर मोहित करेगा.

3 फरवरी को ये होंगे कार्यक्रम : जिला कलेक्टर ने बताया कि जैसलमेर में मरु महोत्सव का आगाज 3 फरवरी को प्रातः 8 बजे सोनार दुर्ग स्थित जन-जन के आराध्य देव लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में आरती के साथ होगा. उसके बाद वहां से 9 बजे सोनार दुर्ग से भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत होगी, जो मुख्य बाजार से होती हुई प्रातः साढ़े 10 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी. यहां पर प्रातः 11 बजे अतिथियों द्वारा मरु महोत्सव का आकाश में गुब्बारे उड़ाकर विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. यहां पर सबसे आकर्षित प्रतियोगिता मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल की होगी.

पढ़ें : Maru Mahotsav 2023: विश्व विख्यात मरु महोत्सव 2023 का परमाणु नगरी से आगाज

पहली बार आयोजित होगी मिसेज जैसलमेर की प्रतियोगिता : पूनम स्टेडियम में दिन में 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. पहली बार मरु महोत्सव में मिसेज जैसलमेर की प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसके साथ ही लोक कलाकारों की प्रस्तुति मूमल-महिन्द्रा झांकी, मूंछ एवं साफा बांधो प्रतियोगिता आयोजित होगी. यहां पर लाइव आर्ट कैंप एवं लाईव क्ले पोर्ट्रेट शो का आयोजन होगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक डाइन विद जैसलमेर होगा, जिसमें जैसलमेरी व्यंजनों की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही पूरे दिन फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगेगी. शाम 7 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सेलिब्रिटी सलीम सुलेमान मर्चेंट के भव्य कल्चर प्रोग्राम के साथ ही ख्यातनाम कलाकार तगाराम भील का राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा. अंत में शानदार आतिशबाजी की जाएगी.

4 फरवरी को कैमल टैटू शो होगा आकर्षण का केंद्र : उन्होंने बताया कि मरु महोत्सव के दौरान 4 फरवरी को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक गड़ीसर सरोवर पर योगा एवं संगीत का कार्यक्रम होगा. इसके बाद सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक डेडानसर मैदान में सीमा सुरक्षा बल का सबसे आकर्षक कार्यक्रम कैमल टैटू शो का आयोजन किया जाएग. इसके साथ ही यहां पर कैमल डेकोरेशन शान ए मरुधरा एयरफोर्स द्वारा रोमांचक एवं साहसिक प्रदर्शन एयर वॉरियर ड्रिल पणिहारी मटका रेस, कैमल पोलो मैच और सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक्रोबेटिक्स कैमल टैटू शो का प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, कबड्डी मैच, रस्साकसी (भारतीय एवं विदेशी पुरुष व महिला) की प्रतियोगिताएं होंगी.

सेलिब्रिटी रघु दीक्षित की होगी शानदार सांस्कृतिक सांझ : इसी दिन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगाा. जिसमें सेलिब्रिटी रघु दीक्षित व अतरंगी प्रोजेक्ट के बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार गाजी खान बरना एवं उनके दल द्वारा शानदार डेजर्ट सिम्फनी की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम के अंत में शानदार रंग-बिरंगी आतीशबाजी का प्रदर्शन होगा. इसी दिन अपराह्न 4 बजे से शाम 7 बजे तक खुहड़ी के धोरों पर कैमल सफारी एवं ऊंटों से संबंधित अन्य गतिविधियां होंगी. इसके साथ ही पहली बार खुहड़ी में शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक एस्ट्रोनोमी वर्कशॉप स्काई गेजिंग एवं आकाशीय तारों की फोटोग्राफी होगी.

महोत्सव के अंतिम दिवस 5 फरवरी को सेलिब्रिटी की जमेगी सांझ : जिला कलेक्टर ने बताया कि मरु महोत्सव के अंतिम दिवस 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक खाभा फोर्ट में मयूरों के लाइव का दृश्यावलोकन किया जा सकेगा. वाद्य यंत्रों की लाइव प्रस्तुति की जाएगी. इसके बाद सुबह 10 बजे प्राचीन कुलधरा गांव में रंगोली मांडना एवं वॉल पेटिंग की जाएगी. सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लाणेला के रण में घुड़दौड़ का आयोजन होगा. अपराह्न 5 बजे से 7 बजे तक सम में कैमल नृत्य, घुड़ नृत्य के साथ ही कैमल रेस का आयोजन होगा.

पूनम सिंह स्टेडियम में होगा समापन : इसी दिन मरु महोत्सव के अंतिम दिवस माघ पूर्णिमा की धवल चांदनी तले शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मरु महोत्सव का समापन होगा. जिसमें सेलिब्रिटी सलमान अली शन्मुख प्रिया व अंकित तिवारी द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा. वहीं, निम्बला के ख्यातनाम कलाकार भुट्टे खान एवं उनके दल द्वारा डेजर्ट सिम्फनी का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा.

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में 3 से 5 फरवरी तक मरु महोत्सव की धूम रहेगी. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गुरुवार को बताया कि मरु महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग ने सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली है. स्वर्ण नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं, चौराहों की सजावट के साथ ही ऐतिहासिक स्थलों पर रोशनी की उचित व्यवस्था की गई है. इस महोत्सव को लेकर देशी-विदेशी सैलानियों के साथ ही स्थानीय वाशिंदों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. टीना डाबी ने बताया कि महोत्सव के दौरान भव्य सांस्कृतिक सांझ का आयोजन रखा गया है. डेजर्ट सिम्फनी का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दर्शकों को भरपूर मोहित करेगा.

3 फरवरी को ये होंगे कार्यक्रम : जिला कलेक्टर ने बताया कि जैसलमेर में मरु महोत्सव का आगाज 3 फरवरी को प्रातः 8 बजे सोनार दुर्ग स्थित जन-जन के आराध्य देव लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में आरती के साथ होगा. उसके बाद वहां से 9 बजे सोनार दुर्ग से भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत होगी, जो मुख्य बाजार से होती हुई प्रातः साढ़े 10 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी. यहां पर प्रातः 11 बजे अतिथियों द्वारा मरु महोत्सव का आकाश में गुब्बारे उड़ाकर विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. यहां पर सबसे आकर्षित प्रतियोगिता मिस्टर डेजर्ट एवं मिस मूमल की होगी.

पढ़ें : Maru Mahotsav 2023: विश्व विख्यात मरु महोत्सव 2023 का परमाणु नगरी से आगाज

पहली बार आयोजित होगी मिसेज जैसलमेर की प्रतियोगिता : पूनम स्टेडियम में दिन में 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. पहली बार मरु महोत्सव में मिसेज जैसलमेर की प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसके साथ ही लोक कलाकारों की प्रस्तुति मूमल-महिन्द्रा झांकी, मूंछ एवं साफा बांधो प्रतियोगिता आयोजित होगी. यहां पर लाइव आर्ट कैंप एवं लाईव क्ले पोर्ट्रेट शो का आयोजन होगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक डाइन विद जैसलमेर होगा, जिसमें जैसलमेरी व्यंजनों की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही पूरे दिन फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगेगी. शाम 7 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में सेलिब्रिटी सलीम सुलेमान मर्चेंट के भव्य कल्चर प्रोग्राम के साथ ही ख्यातनाम कलाकार तगाराम भील का राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा. अंत में शानदार आतिशबाजी की जाएगी.

4 फरवरी को कैमल टैटू शो होगा आकर्षण का केंद्र : उन्होंने बताया कि मरु महोत्सव के दौरान 4 फरवरी को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक गड़ीसर सरोवर पर योगा एवं संगीत का कार्यक्रम होगा. इसके बाद सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक डेडानसर मैदान में सीमा सुरक्षा बल का सबसे आकर्षक कार्यक्रम कैमल टैटू शो का आयोजन किया जाएग. इसके साथ ही यहां पर कैमल डेकोरेशन शान ए मरुधरा एयरफोर्स द्वारा रोमांचक एवं साहसिक प्रदर्शन एयर वॉरियर ड्रिल पणिहारी मटका रेस, कैमल पोलो मैच और सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक्रोबेटिक्स कैमल टैटू शो का प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, कबड्डी मैच, रस्साकसी (भारतीय एवं विदेशी पुरुष व महिला) की प्रतियोगिताएं होंगी.

सेलिब्रिटी रघु दीक्षित की होगी शानदार सांस्कृतिक सांझ : इसी दिन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगाा. जिसमें सेलिब्रिटी रघु दीक्षित व अतरंगी प्रोजेक्ट के बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार गाजी खान बरना एवं उनके दल द्वारा शानदार डेजर्ट सिम्फनी की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम के अंत में शानदार रंग-बिरंगी आतीशबाजी का प्रदर्शन होगा. इसी दिन अपराह्न 4 बजे से शाम 7 बजे तक खुहड़ी के धोरों पर कैमल सफारी एवं ऊंटों से संबंधित अन्य गतिविधियां होंगी. इसके साथ ही पहली बार खुहड़ी में शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक एस्ट्रोनोमी वर्कशॉप स्काई गेजिंग एवं आकाशीय तारों की फोटोग्राफी होगी.

महोत्सव के अंतिम दिवस 5 फरवरी को सेलिब्रिटी की जमेगी सांझ : जिला कलेक्टर ने बताया कि मरु महोत्सव के अंतिम दिवस 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक खाभा फोर्ट में मयूरों के लाइव का दृश्यावलोकन किया जा सकेगा. वाद्य यंत्रों की लाइव प्रस्तुति की जाएगी. इसके बाद सुबह 10 बजे प्राचीन कुलधरा गांव में रंगोली मांडना एवं वॉल पेटिंग की जाएगी. सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लाणेला के रण में घुड़दौड़ का आयोजन होगा. अपराह्न 5 बजे से 7 बजे तक सम में कैमल नृत्य, घुड़ नृत्य के साथ ही कैमल रेस का आयोजन होगा.

पूनम सिंह स्टेडियम में होगा समापन : इसी दिन मरु महोत्सव के अंतिम दिवस माघ पूर्णिमा की धवल चांदनी तले शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मरु महोत्सव का समापन होगा. जिसमें सेलिब्रिटी सलमान अली शन्मुख प्रिया व अंकित तिवारी द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा. वहीं, निम्बला के ख्यातनाम कलाकार भुट्टे खान एवं उनके दल द्वारा डेजर्ट सिम्फनी का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.