जैसलमेर. जिले में गुरुवार को जिला पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुभाष जांगिड़ ने फतेहगढ़ तहसील और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित पशु चिकित्सा संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र पर आने वाले पशुपालकों से बातचीत की. साथ ही विभागीय कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
इश दौरान डॉ. जांगिड़ ने बताया कि हर महीने इस तरीके से चिकित्सा संस्थानों, गौशालाओं को औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाता है. ऐसे में गुरुवार को फतेहगढ़ तहसील स्तरीय प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सा केंद्र का जायजा लिया गया और इस दौरान यहां कर्मचारी उपस्थित मिले.
जिसके बाद पशुपालकों से बातचीत के दौरान कर्मचारियों की चिकित्सा सेवाओं से वें संतुष्ट दिखाई दिए. हालांकि केंद्र में 6 से 7 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से केवल एक पशुपालन सहायक पर ही यहां कर्मचारी नियुक्त है और एक अन्य कर्मचारी को डेपुटेशन पर यहां लगाया गया है.
पढ़ें- चंबल नदी हादसाः प्रशासन ने 4 अधिकारियों को माना दोषी, SHO लाइन हाजिर और परिवहन निरीक्षक समेत 3 APO
स्टाफ की कमी के चलते यहां मोबाइल यूनिट संचालित नहीं हो पा रही है. साथ ही अन्य चिकित्सा सेवाओं में भी परेशानी होती है, फिर भी केंद्र में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा यथासंभव पशुओं के चिकित्सकीय परामर्श और सेवाओं का कार्य किया जा रहा है. उनका कहना है कि हमारी ओर से उच्च अधिकारियों को रिक्त पदों के बारें में अवगत करवाया गया है और आशा है कि जल्द ही इन पर नियुक्तियां की जाएगी.