जैसलमेर. कोरोना ने जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण इलाके में भी अपनी दस्तक दे दी है. पिछले 2 दिनों में 5 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा महकमा और अधिक सतर्क हो गया है. 11 मई को फलसूंड में एक एएनएम और जैसलमेर शहर के शारदा पाड़ा में एक प्रवासी के पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में जैसलमेर मूल के तीन प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इनमें एक मरीज खियां गांव, एक भादासर गांव का और एक शहर के भीतरी हिस्से गोयदानी पाड़ा का निवासी है. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारी तुरंत हरकत में आये और गोयदानी पाड़ा और उसके आस पास निश्चित दायरे को सीज कर दिया गया है. जिससे संक्रमित व्यक्ति के घर के आस पास कर्फ्यू जैसा माहौल नजर आ रहा है.
ये पढ़ें: जैसलमेर: कोरोना के भय में CRPF के सब-इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, अनंतनाग में था तैनात
वहीं नगरपरिषद की सैनिटाइजर गाड़ियों से पूरे इलाके को सैनिटाइज भी किया है. सभी रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. इलाके में पुलिस के जवान की तैनातगी कर दी गई है और मोहल्लेवासी भी अपने-अपने घरों में कैद होकर प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर रहे है.
ऐसी ही स्थिति खियां और भादासर गांव में भी है. जहां से एक-एक पॉजिटिव सामने आया है. सभी को मंगलवार देर रात ही जैसलमेर लाया गया. जहां से तीनो संक्रमितों को जोधपुर भेज दिया गया है. अब प्रशासन और चिकित्सा महकमा संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में लगा हुआ है. उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों की जानकारी मिलने के बाद सभी के सैंपल लिए जाएंगे.