जैसलमेर. पंचायतीराज चुनावों से पहले ही जैसलमेर जिले में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता प्रदीप बारूपाल ने अपने दोनों हाथों की नसें काट लीं. मामला चुनाव में टिकट बंटवारे का है. प्रदीप को पंचायतीराज चुनाव का टिकट नहीं मिला जिससे आहत होकर उन्होंने अपने हाथों की नस काटकर जान देने का प्रयास किया. प्रदीप ने नस काटते वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव किया, लेकिन कुछ देर बाद उस वीडियो को हटाया और सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो साझा किया.
जिसमें वो पंचायतीराज चुनावों में पैराशूट उम्मीदवार डॉ. बीके बारूपाल जो कि सीएमएचओ से हाल ही में वीआरएस लेकर राजनीति के मैदान में ताल ठोंकना चाहते हैं, उनके और जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
पढ़ेंः मैं हमेशा प्रदेश के लिए उपलब्ध रहा हूं और रहूंगा, किसी को इसमें आशंका नहीं होनी चाहिए: सचिन पायलट
कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदीप बारूपाल जो लंबे समय से कंग्रेस से जुड़े हुए हैं और पंचायतीराज चुनावों में जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उसी वार्ड में आम कार्यकर्ताओं को टिकट ना देकर अन्य लोगों को टिकट देने को लेकर काफी नाराज हो गए. जिसके बाद उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए अपने हाथों की नस काट ली. कार्यकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि इसी तरीके से पैराशूट उम्मीदवारों को ही उतारना है तो आम कार्यकर्ताओं को भ्रमित क्यों किया जाता है. उन्हें साफ कह दिया जाना चाहिए कि बिना पैसों के कुछ नहीं होगा.
पढ़ेंः बड़ी खबरः राजस्थान के सीकर में NIA की दो गांवों में छापेमारी
प्रदीप बारूपाल ने इस दौरान विधायक रूपाराम पर आरोप लगाया और कहा कि वे पिछले 25 सालों से पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और विधानसभा चुनावों में अपने परिवार को छोड़ चुनावों में पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए थे, लेकिन इस बार विधायक अपने चहेते को वीआरएस दिलाकर चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं और पार्टी के सच्चे और आम कार्यकर्ताओं का हक मारना चाहते हैं.
पंचायतीराज चुनावों से पहले एक तरफ कंग्रेस जहां फकीर परिवार और रूपाराम गुट में बटी हुई है. इसी बीच एक आम कार्यकर्ता का इस तरीके से सामने आना और विरोध दर्ज करवाना कंग्रेस के लिए एक परेशानी बन सकती है.