जैसलमेर. जयपुर से विधायकों की जैसलमेर में होने वाली बाड़ेबंदी को लेकर पाली लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता बद्रीराम जाखड़ ने एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायकों को जैसलमेर केवल भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा है.
जाखड़ ने बताया कि जिस तरीके से बीजेपी लगातार पूरे देश में चुनी हुई सरकारों को गिराने में लगी हुई है. ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोर्चा संभाल रखा है. उन्होंने कहा कि इस बात का पूरा विश्वास है कि सरकार पूरे 5 साल तक जनता की सेवा करेगी और अगली सरकार भी कांग्रेस की बनेगी.
पढ़ें- अब राजनीति का नया 'अखाड़ा' होगा जैसलमेर...कांग्रेस विधायक रवाना
जाखड़ ने कहा कि विधायकों को यहां भ्रमण के लिए लाया जा रहा है, सरकार को कोई भी खतरा नहीं है. सरकार के नंबरों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 109 से ज्यादा नंबर सरकार लेकर आएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्यपाल केंद्र के निर्देशों की पालना करते हैं. जाखड़ ने कहा कि स्पीकर दबाव में नहीं है, बल्कि राज्यपाल दबाव में हैं.
गौरतलब है कि 17 दिन के बाद अब जयपुर से कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को हुई विधायक दल की बैठक में कुछ विधायकों ने मांग की थी कि जयपुर में बैठने की जगह कहीं और भ्रमण किया जाए. जिसके लिए पहले कई जगहों के नाम सुझाए गए. लेकिन फाइनल नाम जैसलमेर का किया गया. जिसके तहत चार्टर्ड प्लेन के जरिए कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर लाया जा रहा है.