जैसलमेर. देश की प्रथम रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमाओ पर विशेष ऑपरेशन चलाएगी. बीएसएफ का यह अभियान 11 से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगा. बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार इस अभियान को ऑपरेशन अलर्ट नाम दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय राजस्थान जोधपुर के आईजी पुनीत रस्तोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ द्वारा भारत-पाक सीमा सीमा पर तारबंदी के पास पैनी नजर रखी जाएगी.
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन अलर्ट अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ सुरक्षा नाकों को भी बढ़ाया जाएगा. साथ ही सीमा पार से होने वाली हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. साथ ही बीएसएफ आईजी रस्तोगी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जवानों के साथ-साथ बीएसएफ के अधिकारी भी सीमा पर रहकर चौकसी पर नजर रखेंगे.
गौरतलब है कि बुधवार को बीएसएफ सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित धनाना सीमा चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने सीमा चौकी समेत वहां के क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही धनाना फारवर्ड में नवनिर्मित अधीनस्थ अधिकारी आवास व महिला बैरक का उद्घाटन किया. इसके बाद महानिरीक्षक रस्तोगी ने उद्धघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधीनस्थ अधिकारी आवास व महिला बैरक बनने से अब सीमा चौकी पर रहने वाले अधिकारियों व जवानों के रहन सहन के स्तर में प्रगति होगी, तथा वे अपने कर्तव्य का निर्वहन भी बखूबी कर सकेंगे.