ETV Bharat / state

Independence Day 2023: बीएसएफ 11 से 17 अगस्त तक बॉर्डर पर चलाएगी ऑपरेशन अलर्ट

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 3:50 PM IST

सीमा सुरक्षा बल स्वतंत्रता दिवस पर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विशेष ऑपरेशन चलाएगी. इसे ऑपरेशन अलर्ट नाम दिया गया है.

BSF operation alert at boarder from August 11 to 17
बीएसएफ 11 से 17 अगस्त तक बॉर्डर पर चलाएगी ऑपरेशन अलर्ट

जैसलमेर. देश की प्रथम रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमाओ पर विशेष ऑपरेशन चलाएगी. बीएसएफ का यह अभियान 11 से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगा. बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार इस अभियान को ऑपरेशन अलर्ट नाम दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय राजस्थान जोधपुर के आईजी पुनीत रस्तोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ द्वारा भारत-पाक सीमा सीमा पर तारबंदी के पास पैनी नजर रखी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन अलर्ट अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ सुरक्षा नाकों को भी बढ़ाया जाएगा. साथ ही सीमा पार से होने वाली हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. साथ ही बीएसएफ आईजी रस्तोगी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जवानों के साथ-साथ बीएसएफ के अधिकारी भी सीमा पर रहकर चौकसी पर नजर रखेंगे.

पढ़ें: BSF IG in Jaisalmer : पुनीत रस्तोगी ने जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा का किया दौरा, कही ये बड़ी बात

गौरतलब है कि बुधवार को बीएसएफ सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित धनाना सीमा चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने सीमा चौकी समेत वहां के क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही धनाना फारवर्ड में नवनिर्मित अधीनस्थ अधिकारी आवास व महिला बैरक का उद्घाटन किया. इसके बाद महानिरीक्षक रस्तोगी ने उद्धघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधीनस्थ अधिकारी आवास व महिला बैरक बनने से अब सीमा चौकी पर रहने वाले अधिकारियों व जवानों के रहन सहन के स्तर में प्रगति होगी, तथा वे अपने कर्तव्य का निर्वहन भी बखूबी कर सकेंगे.

जैसलमेर. देश की प्रथम रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमाओ पर विशेष ऑपरेशन चलाएगी. बीएसएफ का यह अभियान 11 से शुरू होकर 17 अगस्त तक चलेगा. बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार इस अभियान को ऑपरेशन अलर्ट नाम दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय राजस्थान जोधपुर के आईजी पुनीत रस्तोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ द्वारा भारत-पाक सीमा सीमा पर तारबंदी के पास पैनी नजर रखी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन अलर्ट अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ सुरक्षा नाकों को भी बढ़ाया जाएगा. साथ ही सीमा पार से होने वाली हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. साथ ही बीएसएफ आईजी रस्तोगी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जवानों के साथ-साथ बीएसएफ के अधिकारी भी सीमा पर रहकर चौकसी पर नजर रखेंगे.

पढ़ें: BSF IG in Jaisalmer : पुनीत रस्तोगी ने जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा का किया दौरा, कही ये बड़ी बात

गौरतलब है कि बुधवार को बीएसएफ सीमांत मुख्यालय जोधपुर राजस्थान के महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित धनाना सीमा चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने सीमा चौकी समेत वहां के क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही धनाना फारवर्ड में नवनिर्मित अधीनस्थ अधिकारी आवास व महिला बैरक का उद्घाटन किया. इसके बाद महानिरीक्षक रस्तोगी ने उद्धघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधीनस्थ अधिकारी आवास व महिला बैरक बनने से अब सीमा चौकी पर रहने वाले अधिकारियों व जवानों के रहन सहन के स्तर में प्रगति होगी, तथा वे अपने कर्तव्य का निर्वहन भी बखूबी कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.