जैसलमेर. जिले में सोमवार के बीएसएफ आई.जी. अमित लोढ़ा ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार क्वीन हरीश की पत्नी को दो लाख का चेक सौंपा. बता दें कि आई.जी.अमित लोढ़ा ने एक अभियान चलाकर विभिन्न स्वयसेवी संस्थाओं और आमजन को जोड़ते हुए क्वीन हरीश के परिवार के लिए आर्थिक सहायता जुटाई थी.
वहीं आईजी लोढ़ा ने क्वीन हरीश के बेटों से उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की और कहा की आपको बड़ा होकर पापा का नाम रोशन करना है. आई.जी. लोढ़ा पूर्व में जैसलमेर में डी.आई.जी के पद पर थे. उस दौरान वे क्वीन हरीश से मिले थे और उनकी कला और व्यक्तित्व के मुरीद हो गए थे. उसके बाद बीएसएफ के कई कार्यक्रमों में क्वीन हरीश ने राजस्थानी नृत्य और कला का प्रदर्शन किया था.
गौरतलब है कि क्वीन हरीश हिन्दी फिल्मों सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुतियां दे चुके है. सड़क हादसे के बाद प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत सहित प्रदेश के कई बड़े नेताओ, अधिकारियों ने इसे प्रदेश की एक बड़ी क्षति माना था. आई.जी. लोढ़ा द्धारा चैक सौंपते समय 119 बीएसएफ के कमांडेड आरएस चंदेल, होटल व्यवसायी मंयक भाटिया भी मौजुद थे.