ETV Bharat / state

जैसलमेरः IG, बीएसएफ अमित लोढ़ा ने क्वीन हरीश की पत्नी को सौंपा दो लाख का चैक

जैसलमेर दौरे के दौरान बीएसएफ आई.जी. अमित लोढ़ा ने जैसलमेर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार क्वीन हरीश की पत्नी को दो लाख का चेक सौंपा. बता दें कि कलाकार क्वीन हरीश की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.

BSF IG Has handed over two lakh checks to Queen Harish's wife, jaislmer news, जैसलमेर न्यूज
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 6:43 PM IST

जैसलमेर. जिले में सोमवार के बीएसएफ आई.जी. अमित लोढ़ा ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार क्वीन हरीश की पत्नी को दो लाख का चेक सौंपा. बता दें कि आई.जी.अमित लोढ़ा ने एक अभियान चलाकर विभिन्न स्वयसेवी संस्थाओं और आमजन को जोड़ते हुए क्वीन हरीश के परिवार के लिए आर्थिक सहायता जुटाई थी.

बीएसएफ आई.जी. ने क्वीन हरीश की पत्नी को सौंपा दो लाख का चैक

वहीं आईजी लोढ़ा ने क्वीन हरीश के बेटों से उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की और कहा की आपको बड़ा होकर पापा का नाम रोशन करना है. आई.जी. लोढ़ा पूर्व में जैसलमेर में डी.आई.जी के पद पर थे. उस दौरान वे क्वीन हरीश से मिले थे और उनकी कला और व्यक्तित्व के मुरीद हो गए थे. उसके बाद बीएसएफ के कई कार्यक्रमों में क्वीन हरीश ने राजस्थानी नृत्य और कला का प्रदर्शन किया था.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय क्रेडिट कैंप का आयोजन, 69 स्वयं सहायता समूहों को 91 लाख का चेक और स्वीकृति पत्र वितरित

गौरतलब है कि क्वीन हरीश हिन्दी फिल्मों सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुतियां दे चुके है. सड़क हादसे के बाद प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत सहित प्रदेश के कई बड़े नेताओ, अधिकारियों ने इसे प्रदेश की एक बड़ी क्षति माना था. आई.जी. लोढ़ा द्धारा चैक सौंपते समय 119 बीएसएफ के कमांडेड आरएस चंदेल, होटल व्यवसायी मंयक भाटिया भी मौजुद थे.

जैसलमेर. जिले में सोमवार के बीएसएफ आई.जी. अमित लोढ़ा ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार क्वीन हरीश की पत्नी को दो लाख का चेक सौंपा. बता दें कि आई.जी.अमित लोढ़ा ने एक अभियान चलाकर विभिन्न स्वयसेवी संस्थाओं और आमजन को जोड़ते हुए क्वीन हरीश के परिवार के लिए आर्थिक सहायता जुटाई थी.

बीएसएफ आई.जी. ने क्वीन हरीश की पत्नी को सौंपा दो लाख का चैक

वहीं आईजी लोढ़ा ने क्वीन हरीश के बेटों से उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की और कहा की आपको बड़ा होकर पापा का नाम रोशन करना है. आई.जी. लोढ़ा पूर्व में जैसलमेर में डी.आई.जी के पद पर थे. उस दौरान वे क्वीन हरीश से मिले थे और उनकी कला और व्यक्तित्व के मुरीद हो गए थे. उसके बाद बीएसएफ के कई कार्यक्रमों में क्वीन हरीश ने राजस्थानी नृत्य और कला का प्रदर्शन किया था.

पढ़ेंः श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय क्रेडिट कैंप का आयोजन, 69 स्वयं सहायता समूहों को 91 लाख का चेक और स्वीकृति पत्र वितरित

गौरतलब है कि क्वीन हरीश हिन्दी फिल्मों सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुतियां दे चुके है. सड़क हादसे के बाद प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत सहित प्रदेश के कई बड़े नेताओ, अधिकारियों ने इसे प्रदेश की एक बड़ी क्षति माना था. आई.जी. लोढ़ा द्धारा चैक सौंपते समय 119 बीएसएफ के कमांडेड आरएस चंदेल, होटल व्यवसायी मंयक भाटिया भी मौजुद थे.

Intro:Body:बीएसएफ आई.जी. ने अभियान चलाकर एकत्र की राशि

क्वीन हरीश की पत्नी को सौंपा दो लाख का चैक

हरीश के बच्चों से कहा पापा का नाम रोशन करना है

बीएसएफ आई.जी.अमित लोढ़ा जैसलमेर दौरे के दौरान जैसलमेर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार क्वीन हरीश जिनकी पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी को दो लाख रूपये का चैक सौंपा। आई अमित लोढ़ा ने एक अभियान चलाकर विभिन्न स्वयसेवी संस्थाओं व आमजन को जोड़ते हुए क्वीन हरीश के परिवार के लिए आर्थिक सहायता जुटाई थी। इसके साथ ही आईजी लोढ़ा ने क्वीन हरीश के बेटों से उनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की और कहा की आपकों बड़ा होकर पापा का नाम रोशन करना है। आई.जी. लोढ़ा पूर्व में जैसलमेर में डी आई जी के पद पर थे उस दौरान वे क्वीन हरीश से मिले थे और उनकी कला और व्यक्तित्व के मुरीद हो गए उसके बाद बीएसएफ के कई कार्यक्रमों में क्वीन हरीश ने राजस्थानी नृत्य और कला का प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि क्वीन हरीश हिन्दी फिल्मों सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुतियां दे चुके है । सड़क हादसे के बाद प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत सहित प्रदेश के कई बड़े नेताओ, अधिकारियों ने इसे प्रदेश की एक बड़ी क्षति माना था। आई.जी. लोढ़ा द्धारा चैक सौंपते समय 119 बीएसएफ के कमांडेड आरएस चंदेल , होटल व्यवसायी मंयक भाटिया भी मौजुद थे।
पीटीसी - राधेश्याम सुथार Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.