ETV Bharat / state

जैसलमेर: भारत-पाकिस्तान सीमा के पास घूम रहे 5 व्यक्तियों को BSF ने पकड़ा - भारत-पाकिस्तान सीमा

जैसलमेर में रविवार देर शाम अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए सीमा क्षेत्र के पास विचरण कर रहे पांच व्यक्तियों को पकड़ा. बीएसएफ के अधिकारियों ने शुरूआती पूछताछ के बाद पांचों लोगों को नाचना थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

jaisalmer news,  rajasthan news
जैसलमेर: भारत-पाकिस्तान सीमा के पास घूमते पांच व्यक्तियों को बीएसएफ ने पकड़ा
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 11:26 PM IST

जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में रविवार देर शाम अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए सीमा क्षेत्र के पास विचरण कर रहे पांच व्यक्तियों को पकड़ा. बीएसएफ के अधिकारियों ने शुरूआती पूछताछ के बाद पांचों लोगों को नाचना थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए पांचों व्यक्ति राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पांचों मोहनगढ़ के पास खेत में कार्य के लिए जा रहे थे. इन व्यक्तियों ने कच्चे रास्ते से मोहनगढ़ जाने के लिए गूगल मैप की सहायता ली और सीमावर्ती क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की कमी होने के चलते ये रास्ता भटक गए और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित सिलवी चौकी के पास पहुंच गए. जहां पर बीएसएफ की 119 वीं बटालियन के जवानों ने इन्हें पकड़ लिया.

पढे़ं: Special: दूधिये की बेटी ने हालात से नहीं मानी हार...लाख बाधाओं के बावजूद आखिर बन ही गई जज

गौरतलब है कि इन दिनों नववर्ष और तेज ठंड को देखते हुए बीएसएफ अलर्ट मोड पर है और सीमा क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाए रखे हुए है. साथ ही जैसलमेर जिला कलेक्टर द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में विचरण पर प्रतिबंध है, ऐसे में बीएसएफ और पुलिस इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर है. इसी के चलते इन सभी व्यक्तियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया है.

हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए पांचों व्यक्तियों के पास कोई भी संदिग्ध वस्तु या जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में माना यह जा रहा है कि रास्ता भटकने के चलते ही गलती से यह लोग अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुंच गए थे. लेकिन फिलहाल बीएसएफ के अधिकारियों के बाद नाचना डिप्टी हुकमाराम विश्नोई और पुलिस के अन्य अधिकारी नाचना थाने में पकड़े गए सभी व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे हैं.

जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में रविवार देर शाम अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए सीमा क्षेत्र के पास विचरण कर रहे पांच व्यक्तियों को पकड़ा. बीएसएफ के अधिकारियों ने शुरूआती पूछताछ के बाद पांचों लोगों को नाचना थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए पांचों व्यक्ति राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पांचों मोहनगढ़ के पास खेत में कार्य के लिए जा रहे थे. इन व्यक्तियों ने कच्चे रास्ते से मोहनगढ़ जाने के लिए गूगल मैप की सहायता ली और सीमावर्ती क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की कमी होने के चलते ये रास्ता भटक गए और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित सिलवी चौकी के पास पहुंच गए. जहां पर बीएसएफ की 119 वीं बटालियन के जवानों ने इन्हें पकड़ लिया.

पढे़ं: Special: दूधिये की बेटी ने हालात से नहीं मानी हार...लाख बाधाओं के बावजूद आखिर बन ही गई जज

गौरतलब है कि इन दिनों नववर्ष और तेज ठंड को देखते हुए बीएसएफ अलर्ट मोड पर है और सीमा क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाए रखे हुए है. साथ ही जैसलमेर जिला कलेक्टर द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में विचरण पर प्रतिबंध है, ऐसे में बीएसएफ और पुलिस इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर है. इसी के चलते इन सभी व्यक्तियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया है.

हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए पांचों व्यक्तियों के पास कोई भी संदिग्ध वस्तु या जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में माना यह जा रहा है कि रास्ता भटकने के चलते ही गलती से यह लोग अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुंच गए थे. लेकिन फिलहाल बीएसएफ के अधिकारियों के बाद नाचना डिप्टी हुकमाराम विश्नोई और पुलिस के अन्य अधिकारी नाचना थाने में पकड़े गए सभी व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.