जैसलमेर. जिले के इंदिरा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी राकेश अस्थाना के आतिथ्य में वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें अक्षय कुमार की टीम और बीएसएफ की वालीबॉल टीम के मध्य मैत्री मैच खेला गया, जिसमें बीएसएफ की टीम 3-2 से विजयी रही.
बीएसएफ की टीम में डीजी (बीएसएफ) राकेश अस्थाना, आईजी (बीएसएफ, राजस्थान फ्रन्टियर) आयुष्मणि तिवारी, डीआईजी (सेक्टर हैड क्वार्टर नार्थ) अरुण कुमार सिंह और अक्षय कुमार की टीम में जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह और जय हिन्द जैसलमेर की संस्थापक पारूल महाजन ने भी हिस्सा लिया. इसमें विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
पढ़ें- जैसलमेर में मरू महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरो पर
जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक ने सुपर स्टार अक्षय कुमार, डीजी राकेश अस्थाना और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को स्मृति चिह्न के रूप में रेगिस्तान का जहाज 'ऊंट' भेंट किया. इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला सहित कई लोग उपस्थित थे.
जवानों की वजह से बढ़ता है हौसला: अक्षय कुमार
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बीएसएफ की ओर से आयोजित वालीबॉल मैत्री मैच की सराहना की. उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमाओं की सुरक्षा में दिन-रात समर्पित भाव से जुटे जांबाज सैनिकों के कारण उनकी पहचान है. जवानों की वजह से उनका हौसला बढ़ता है. सैनिकों की वजह से ही आज सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि जवानों के बीच आने पर उनका हौसला बढ़ता है और हर बार जवानों के साथ वालीबॉल खेल कर उन्हें सुकून मिलता है.
![Akshay Kumar played volleyball match with BSF jawan, Rajasthan News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jsl-03-akshy-kumar-play-volleyball-match-with-bsf-jawan-av-rj10028_20022021213704_2002f_1613837224_679.jpg)
डीजी बीएसएफ राकेश अस्थाना ने इस अवसर पर संबोधित करते जवानों की हौसला अफजाई की और बीएसएफ की ओर से इस कार्यक्रम में सहभागिता को प्रेरणादायी बताया. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और बीएसएफ डीजी राकेश अस्थाना सहित सभी अतिथियों का आभार जताया. साथ ही आगामी 24 से 27 फरवरी तक आयोजित मरु महोत्सव के सभी आयोजनों में आत्मीय भागीदारी का आह्वान किया.
BSF की ओर से मैराथन दौड़
मैच के बाद स्टेडियम से ही सुपर स्टार अक्षय कुमार, डीजी राकेश अस्थाना, जिला कलेक्टर आशीष मोदी सहित कई लोगों ने झंडी दिखाकर बीएसएफ के 150 जवानों की मैराथन दौड़ को रवाना किया. यह दौड़ हनुमान चौराहा पहुंचकर संपन्न हुई.