पोकरण (जैसलमेर). पंचायत समिति सांकड़ा में बीस वर्षों के बाद भाजपा का बोर्ड बना. भाजपा का बोर्ड बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं उत्साह की खुशी छा गई. जिसके साथ ही भाजपा का बोर्ड बनाने में निर्दलीयों का भी सहयोग रहा है. प्रधान पद की प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतदान परिणाम तक पंचायत समिति सांकड़ा के आगे लोगों की भीड़ जमा रही है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को भीड़ नहीं करने तथा एक साथ इक्कठा नहीं होने के लिए माइक माध्यम को लोगों से अपील की. जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा प्रधान भगवत सिंह को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
बीस वर्षों के बाद फिर पंचायत समिति सांकड़ा में भाजपा का बोर्ड देखने को मिल रहा है. बीस वर्षों के बाद पंचायत समिति सांकड़ा में भाजपा का बोर्ड बनने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. वहीं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में अपूर्व खुशी देखने को मिल रही है. सुबह से ही भाजपा का बोर्ड बनने की सूचनाएं मीडिया के माध्यम से प्रकाशित हो गई थी. निर्धारित समय में मतगणना के बाद रिर्टनिंग अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित किया, जिसमें भगवत सिंह प्रधान पद पर तीन वोट से विजय हुए.
निर्दलीय के प्रत्याशियों के लगे नारे
भाजपा का बोर्ड बनने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं व दिग्गज नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के जोरशोर नारे लगाए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी मंजूरदीन व रऊफखां मेहर के नारे लगाए तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशियों को तहे दिल से स्वागत के साथ आभार प्रकट किया. पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़, भाजपा जिला महामंत्री मदन सिंह, लख सिंह सनावड़ा, कैलाशदान रतनू, रामदेवरा सरपंच समदर सिंह, भैरू सिंह, निंब सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
हर सरकारी योजना का लाभ गांव व ढाणी तक पहुंचेगा
भाजपा के युवा प्रधान भागवत सिंह ने प्रधान बनने के बाद पहली बार प्रेसवार्ता की. भगवत सिंह ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिक हर सरकारी योजनाओं का लाभ हर गांव व ढाणी के लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पंचायतीराज विभाग के सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहला श्रेय उन मतदाताओं को देना चाहता हूं कि मेरे को वोट देकर विजय बनाया है. उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुझे संबल दिया है. उसका आभार प्रकट करता हूं.