पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण राजकीय अस्पताल में कोरोना रोकथाम को लेकर भाजपा नेता महंत प्रतापपुरी महाराज, नगरपालिका चीफ मनीष पुरोहित ने अस्पताल समय पहुंच कर वैक्सीन लगवाई. भाजपा नेता महंत प्रतापपुरी महाराज और पालिका चीफ मनीष पुरोहित ने पोकरण अस्पताल का निरीक्षणकर चिकित्सका व्यवस्थाओं को लेकर रूबरू हुए.
चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में नर्सिंगकर्मी ने भाजपा नेता और पालिका चीफ के वैक्सीन लगाई. वैक्सनी लगाने बात महंत ने खूद को सुरक्षित माना तो पालिका चीफ ने टीकाकरण अधिक कराने में सहयोग की अपील की. पोकरण अस्पताल मंहत के पहुंचने पर आम लोग भी आशीर्वाद लेने पहुंचे. वहां मौजूद मरीजों से कोरोना को भगाने में प्रशासन और चिकित्सकों को सहयोग देने की अपील की.
मीडिया से बात करते हुए भाजपा के कद्दावर नेता महंत प्रतापपुरी महाराज ने वैक्सीन लगाकर खुद को सुरक्षित कर लिया है और अधिकाधिक संख्या में वैक्सीन लगाने की अपील की. वहीं वैक्सीन को आमजन के लिए सुरक्षा कवच बताया. महंत ने वैक्सीन बनाने वाले चिकित्सकों सहित तमाम सहयोगकर्ताओं का आभार जताया.
पढ़ें- राजस्थान में 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव...भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की साख दांव पर
उन्होंने कहा कि जैसे हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर आए थे वैसे कोरोना रोकथाम के लिए चिकित्सक वैक्सीन लेकर आएं है. कोरोना से देश की हालत खराब हो रही है और आम लोग इससे सामना कर रहे हैं. इस पर राजनीति नहीं करने की बात कही. पालिका चीफ मनीष पुरोहित ने अधिकाधिक टीकाकरण कराने में सहयोग देने की अपील की.