पोकरण (जैसलमेर). कोरोना हॉट-स्पॉट में शामिल परमाणु नगरी पोकरण में भामाशाहों ने भीषण गर्मी को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को छाता बांटे हैं. ताकि गर्मी से कोरोना के योद्धाओं को राहत मिल सके.
तबलीगी जमात के लोगों के पोकरण प्रवास के बाद लगातार कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. वहीं एक के बाद एक 34 मामले सामने आने के बाद से ही प्रशासन की ओर से शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं कोरोना को हराने के लिए पुलिसकर्मी 24 घण्टे ड्यूटी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर: डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित एरिया में लगाया गया कर्फ्यू
भीषण गर्मी के मौषम को देखते हुए भामाशाहों ने पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचने के लिए छाते वितरित किए हैं. ये छाते 45 वर्ष से अधिक पुलिसकर्मियों और महिला कांस्टेबल को वितरित किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान पोकरण में करीब 200 छाते बांटे गए हैं. वहीं छाते वितरण को लेकर पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी.
यह भी पढ़ें- अधूरी भर्तियों को पूर्ण करने के लिए रालोपा ने चलाया डिजिटल अभियान, प्रदेश के टॉप ट्रेंड में हुआ शामिल
इस दौरान सीओ मोटाराम चौधरी और पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति मौजूद रहे. पोकरण थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि आई जी साहब के निर्देशन में पुलिस कर्मियों को छाते वितरित किए गए हैं, जो भीषण गर्मी के मौसम में अपनी ड्यूटी आराम से कर सकेंगे.