पोकरण (जैसलमेर). पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहा जाने वाला बाबा रामदेव के 638वें मेले का सोमवार को मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठा के साथ विधिवत (Ramdev Mela 2022) आगाज होगा. मेला कमेटी प्रशासन व ग्राम पंचायत रामदेवरा प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेला 29 अगस्त से 10 सिंतबर तक चलेगा. मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है.
मेला व्यवस्थाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद, जिला कलेक्टर टीना डाबी, एसपी भंवरसिंह नाथावत, मेलाधिकारी राजेश बिश्नोई, सरपंच समंदरसिंह तंवर आदि ने जायजा लिया. बाबा रामदेव की भादवा की दूज को मेला परवान चढ़ेगा. लाखों की तदाद में भक्त बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर राम सरोवर में डूबकी लगाएंगे. बता दें कि मेला विधिवत शुरू होने से पहले अब तक लगभग 10 से 15 लाख लोग बाबा की समाधि के दर्शन करके अपने गंतव्य स्थानों की तरफ प्रस्थान कर चुके हैं.
पुलिस ने किए माकूल प्रबंधः लाखों लोगों के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से कड़े (Arrangements for Ramdev Mela 2022) माकूल प्रबंध किए गए हैं. एक अनुमान के अनुसार सोमवार को 4 लाख से अधिक लोग बाबा की समाधि के दर्शन करेंगे. बाबा रामदेव समाधि स्थल के मुख्य द्वार से लंबी कतार लगने की संभावना को देखते हुए प्रशासन की तरफ से उनके लिए छाया और पानी की व्यवस्था की गई है. दोनों तरफ पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. मेला अधिकारी मेला अवधि के दौरान रामदेवरा में ही कैंप करेंगे.
पढ़ें. लोक देवता बाबू महाराज का मेला कल, तैयारियां पूरी
बाबा रामदेव के जन्मोत्सव दूज के अवसर पर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मंगला आरती के साथ विधिवत रूप से बाबा रामदेव भादवा मेला का शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से भी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर दी है. बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से सभी श्रद्धालुओं को एक ही गेट से प्रवेश देकर राम सरोवर तालाब की तरफ से बाहर निकाला जाएगा. समाधि समिति की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है कि इस बार कम से कम वीआईपी दर्शन करवाए जाएंगे. सभी लोग सामान्य लोगों की तरह कतार में लगकर ही बाबा की समाधि के दर्शन करेंगे.
2500 पुलिसकर्मी तैनात: मेलाधिकारी राजेश बिश्नोई, सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी (Devotees of baba Ramdev of Jaisalmer) नहीं हो इसलिए सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं. मेला अवधि के दौरान 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ये तीन शिफ्टों में मेला परिसर में ड्यूटी देंगे. वहीं सादे वस्त्रों में भी पुलिस को तैनात किया गया है. राम सरोवर तालाब पर प्रशिक्षित एसडीआरएफ तैराकों को तैनात किया गया है, जो किसी भी व्यक्ति के डूबने पर उसे आपात सहायता देकर बचाने का काम करेंगे.
पढ़ें. Moti Dungri Ganesh Ji Temple 500 किलो दूध के साथ भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक
100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाएः संपूर्ण मेला परिसर क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे को देखकर मॉनिटरिंग करेंगे. मेला शुरू होने से पहले ही श्रद्धालुओं का भारी हुजूम रामदेवरा मेला क्षेत्र में उमड़ने लगा है. ऐसे में छोटा सा कस्बा इन दिनों महानगर का रूप धारण करता जा रहा है. पुलिस की तरफ से छोटे बड़े सभी वाहनों को मेला परिसर से बाहर रोका जा रहा है. मुख्य सड़क मार्ग पर पैदल श्रद्धालुओं के चलने के लिए व्यवस्थाएं सुचारू की गई है. जलदाय विभाग की तरफ से पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो इसके लिए 24 घंटे सप्लाई सुचारू करवाई गई है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पीने के पानी के लिए अलग से टैंकर भी खड़े करवाए गए हैं.