जैसलमेर. जिले के लाठी थाना क्षेत्र के एमईएस फांटे के पास सड़क दुर्घटना में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना की 27वीं मैकेनिज्म इन्फेंट्री जोधपुर का जवान दिग्विजय सिंह हाईवे पर सेना के काफिले की गाड़ियों को क्रॉस करवा रहा था. इसी समय तेज रफ्तार कार ने सेना के जवान को टक्कर मारी जिससे वो उछल कर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ेंः JCTSL के एमडी ने सुबह मंत्री धारीवाल के साथ बजाई ताली और शाम को ACB ने धर दबोचा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल जवान पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में अपनी बटालियन के साथ अभ्यास में शामिल होने आया था और रविवार टीम अभ्यास के बाद वापिस लौट रही थी और इसी दौरान यह हादसा हुआ.
वहीं, कार सवार लोग जोधपुर के निवासी बताए जा रहे हैं जो जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा स्थित तनोट माता मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे थे. सेना के जवान को एक गाड़ी की ओर से टक्कर मारने की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर ग्रामीण एकत्रित भी हो गए.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ः मृतका का शव पहुंचा उसके घर, भाई ने दी मुखाग्नि
घायल जवान को लाठी स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जवान को जोधपुर रैफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद लाठी थानाधिकारी अचलाराम ढाका मय जाब्ता और सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली गई. पुलिस की ओर से कार को जब्त कर कार चालक से पूछताछ की गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है