पोकरण (जैसलमेर). कस्बे में अनंत चतुर्दशी का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ परंपरागत रूप से मनाया गया. पुरुषों और महिलाओं ने भगवान विष्णु के अवतार अनंत भगवान की पूजा-अर्चना कर कथा की.
वहीं दिनभर उपवास रखकर परिवार में सुख-समृद्धि, अमन-चैन और शांति के लिए प्रार्थना भी की. इस मौके पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों के घरों और सार्वजनिक स्थलों पर परंपरागत रूप से अनंत भगवान की कथा का वाचन किया गया और विधि विधान के साथ अनंत भगवान की पूजा-अर्चना की गई.
पढ़े: गैर प्रशासनिक सेवा से IAS चयन के विरोध में उतरे RAS, मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन
श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर 14 गांठे लगाकर सूत के नए धागे को पुरुषों ने अपनी दाई भुजा और महिलाओं ने अपनी बाई भुजा पर धारण करके पुराने धागे का विधिवत परित्याग कर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. वहीं दिनभर उपवास और कथा के बाद आरती करने के बाद लोगो ने दान-पुण्य किया.