जैसलमेर (पोकरण). जिले के सांंकड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला का नाक काटने का मामला सामने आया है. वारदात का शिकार हुई महिला की शादी कुछ साल पहले हुई थी लेकिन फिर विधवा हो गई. महिला दूसरी शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन लंबे समय उस पर पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा है. इस बात को लेकर आरोपी इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के पति ने करीब सात साल पहले खुदकुशी कर ली थी. पति की मौत के बाद से महिला बूरी तरह से टूट चुकी थी. इस बीच गांव के ही रहने वाले जानू खान नाम के शक्स ने महिला पर उसके भतीजे से साथ शादी करने का दबाव बनाने लगा. पीड़ित जब शादी के लिए नहीं राजी हुई तो जानू खान अपने चार पांच साथियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और हैवानियत को अंजाम देते हुए महिला की नाक काट दी.
महिला की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद लहूलुहान हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल महिला को जोधपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जानू खान को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही साकड़ा थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: CRPF का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर टोल पर जमा रहे थे धौंस..पुलिस ने धर लिया
ये भी पढ़ें: पराठे का ठेला लगाने वाले पर कार्रवाई...छह लाख के नकली नोट बरामद
बताया जा रहा है कि वारदात के दो दिन पहले भी आरोपी जानू खान महिला के घर शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा था. इसी बात को लेकर उस दिन दोनों के बीच महिला के घर में काफी हंगामा भी हुआ था. रोज रोज से परेशान होकर महिला ने उसे अपने घर से बाहर निकाल दिया था. इसी बात को लेकर आरोपी ने खुद को अपमानित समझकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के लिए सोचा. वारदात के दिन आरोपी अपने साथ चार से पांच अपने साथियों के साथ पहुंचा और धारदार हथियार से महिला की नाक को काट दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.