ETV Bharat / state

कोरोना काल और गैस के बढ़ते दामों का प्रभाव, उज्जवला योजना के 80 प्रतिशत लोग नहीं रिफिल करवा रहे सिलेंडर

जैसलमेर जिले में उज्जवला योजना के तहत जिन लोगों को गैस कनेकशन मिले थे, उनमें से 80 प्रतिसथ लोग अपने गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करवा रहे. वर्तमान में कोरोना की वजह से लोगों के काम धंधे बंद हैं. साथ ही गैस सिलेंडरों की कीमत में 50-60 प्रतिशत वृद्धि और मिलने वाली सब्सिडी में 3 गुना गिरावट हुई है. जिसकी वजह से उज्जवला योजना फेल साबित हो रही है.

Ujjwala scheme in Pokaran, Ujjwala scheme
उज्जवला योजना के 80 प्रतिशत लोग नहीं रिफिल करवा रहे सिलेंडर
author img

By

Published : May 31, 2021, 9:07 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). 5 साल पहले केंद्र सरकार की ओर से बीपीएल व जरूरतमंदों के लिए उज्जवला गैस योजना शुरू की थी, जो आज बंद होने के कगार पर दिखाई दे रही है. जिन लोगों ने उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन प्राप्त किए थे, उनमें से 80 प्रतिशत लोग गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करा रहे हैं.

उज्जवला योजना के 80 प्रतिशत लोग नहीं रिफिल करवा रहे सिलेंडर

इस बारे में पोकरण गैस एजेंसी संचालक से बात की तो उन्होंने बताया कि सिलेंडर की कीमत में 50 से 60 प्रतिशद वृद्धि होना, मिलने वाली सब्सिडी में 3 गुना गिरावट आना तथा सबसे बड़ा कारण पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी के कारण काम धंधे बंद होना मान रहे हैं. देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्थिति बहुत ही खराब है. यहां के लोग गैस बुकिंग लगभग कराना ही बंद कर चुके हैं. ग्रामीण इलाकों के परिवार पहले की भांति ही लकड़ियां जलाकर चूल्हे पर पर अपना खाना पक्का रहे हैं.

पढ़ें- राजस्थान: अब 25 जून तक नहीं कटेंगे बिजली के कनेक्शन, लंबित कृषि विद्युत कनेक्शनों के लिए बनेगी विशेष योजना

पोकरण गैस एजेंसी संचालक सुषमा विश्नोई ने बताया कि पोकरण गैस एजेंसी की ओर से उज्जवला योजना के तहत 9700 कनेक्शन दिए हुए हैं, जिनमें से 20 प्रतिशत लोग ही गैस रिफिल कराते हैं तथा 80 प्रतिशत लोगों ने गैस रिफिल कराना बंद कर दिया है. कोरोना काल में 14 महीने से सब्सिडी बंद होने पर गैस सिलेंडर के भाव 523 से बढ़कर 813 रुपये होने से कई उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले लोगों ने सिलेंडर लेना बंद कर दिया है.

इसका मुख्य कारण महंगाई की मार, पहले सिलेंडर 523 मिलता था. अब वो सिलेंडर साढ़े 800 रुपये का होने से लोगों ने गैस रिफलिंग कराना बंद कर दिया. हमारे संवाददाता ने उज्जवला योजना के तहत जिनको कनेक्शन मिले थे. उनसे रूबरू होकर गैस रिफिलिंग नहीं कराने की जानकारी प्राप्त की.

पोकरण (जैसलमेर). 5 साल पहले केंद्र सरकार की ओर से बीपीएल व जरूरतमंदों के लिए उज्जवला गैस योजना शुरू की थी, जो आज बंद होने के कगार पर दिखाई दे रही है. जिन लोगों ने उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन प्राप्त किए थे, उनमें से 80 प्रतिशत लोग गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करा रहे हैं.

उज्जवला योजना के 80 प्रतिशत लोग नहीं रिफिल करवा रहे सिलेंडर

इस बारे में पोकरण गैस एजेंसी संचालक से बात की तो उन्होंने बताया कि सिलेंडर की कीमत में 50 से 60 प्रतिशद वृद्धि होना, मिलने वाली सब्सिडी में 3 गुना गिरावट आना तथा सबसे बड़ा कारण पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी के कारण काम धंधे बंद होना मान रहे हैं. देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्थिति बहुत ही खराब है. यहां के लोग गैस बुकिंग लगभग कराना ही बंद कर चुके हैं. ग्रामीण इलाकों के परिवार पहले की भांति ही लकड़ियां जलाकर चूल्हे पर पर अपना खाना पक्का रहे हैं.

पढ़ें- राजस्थान: अब 25 जून तक नहीं कटेंगे बिजली के कनेक्शन, लंबित कृषि विद्युत कनेक्शनों के लिए बनेगी विशेष योजना

पोकरण गैस एजेंसी संचालक सुषमा विश्नोई ने बताया कि पोकरण गैस एजेंसी की ओर से उज्जवला योजना के तहत 9700 कनेक्शन दिए हुए हैं, जिनमें से 20 प्रतिशत लोग ही गैस रिफिल कराते हैं तथा 80 प्रतिशत लोगों ने गैस रिफिल कराना बंद कर दिया है. कोरोना काल में 14 महीने से सब्सिडी बंद होने पर गैस सिलेंडर के भाव 523 से बढ़कर 813 रुपये होने से कई उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेने वाले लोगों ने सिलेंडर लेना बंद कर दिया है.

इसका मुख्य कारण महंगाई की मार, पहले सिलेंडर 523 मिलता था. अब वो सिलेंडर साढ़े 800 रुपये का होने से लोगों ने गैस रिफलिंग कराना बंद कर दिया. हमारे संवाददाता ने उज्जवला योजना के तहत जिनको कनेक्शन मिले थे. उनसे रूबरू होकर गैस रिफिलिंग नहीं कराने की जानकारी प्राप्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.