ETV Bharat / state

जैसलमेर में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार - जैसलमेर पुलिस की कार्रवाई

जैसलमेर में युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Jaisalmer news, accused arrested
जैसलमेर में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 21, 2021, 5:18 AM IST

जैसलमेर. जिले के भाणुनगर भिखोडाई गांव के 17 वर्षीय युवक चुतराराम ने दिल्ली सराय रोहिला रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की थी. इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए भणियाणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि मृतक युवक के पिता आईदानराम ने पुलिस थाना फलसुण्ड में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि उसके पुत्र चुतराराम उम्र 17 वर्ष बीआर स्कूल हॉस्टल में रहता था तथा फौज की तैयारी करता था.

इसी दौरान 3 फरवरी 2021 को रफीक आलम पुत्र बरकत खां निवासी बारठ का गांव, महावीरसिंह पुत्र चन्द्रवीरसिंह निवासी भणियाणा और युवराज सिंह पुत्र मुलतानसिंह निवासी भणियाणा ने उसके साथ मारपीट की, तब हॉस्टल वार्डन रावलचन्द्र ने बीच बचाव करके उनको छुड़वाया और उन लडकों को बाहर भेजा मगर वह फिर दुबारा आये और जान से मारने की धमकी दी कि कल तक अगर यहां मिल गया तो जान से मार देंगे.

मामला दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ.अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा और वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में त्वरित अनुसंधान कर प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश तथा अनुसंधान अधिकारी फाउलाल मीणा उप अधीक्षक पुलिस ST/SC प्रकोष्ठ जैसलमेर द्वारा अनुसंधान में नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें- भरतपुरः बरसाती झरने के पानी में बह गया 7 साल का शुभम, 12 घंटे बाद मिला शव

गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी महावीरसिंह पुत्र चन्द्रवीरसिंह निवासी बलूसिंह की ढाणी, रावलचंद पुत्र हरखाराम निवासी जसोड़ों की ढाणी परेउ, बाड़मेर और ओमप्रकाश पुत्र भीयाराम निवासी खीवसर भणियाणा को दस्तायाब किया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने जुर्म स्वीकार किया, जिस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर जेसी करवाया गया.

जैसलमेर. जिले के भाणुनगर भिखोडाई गांव के 17 वर्षीय युवक चुतराराम ने दिल्ली सराय रोहिला रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की थी. इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए भणियाणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि मृतक युवक के पिता आईदानराम ने पुलिस थाना फलसुण्ड में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि उसके पुत्र चुतराराम उम्र 17 वर्ष बीआर स्कूल हॉस्टल में रहता था तथा फौज की तैयारी करता था.

इसी दौरान 3 फरवरी 2021 को रफीक आलम पुत्र बरकत खां निवासी बारठ का गांव, महावीरसिंह पुत्र चन्द्रवीरसिंह निवासी भणियाणा और युवराज सिंह पुत्र मुलतानसिंह निवासी भणियाणा ने उसके साथ मारपीट की, तब हॉस्टल वार्डन रावलचन्द्र ने बीच बचाव करके उनको छुड़वाया और उन लडकों को बाहर भेजा मगर वह फिर दुबारा आये और जान से मारने की धमकी दी कि कल तक अगर यहां मिल गया तो जान से मार देंगे.

मामला दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ.अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा और वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में त्वरित अनुसंधान कर प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश तथा अनुसंधान अधिकारी फाउलाल मीणा उप अधीक्षक पुलिस ST/SC प्रकोष्ठ जैसलमेर द्वारा अनुसंधान में नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया.

यह भी पढ़ें- भरतपुरः बरसाती झरने के पानी में बह गया 7 साल का शुभम, 12 घंटे बाद मिला शव

गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी महावीरसिंह पुत्र चन्द्रवीरसिंह निवासी बलूसिंह की ढाणी, रावलचंद पुत्र हरखाराम निवासी जसोड़ों की ढाणी परेउ, बाड़मेर और ओमप्रकाश पुत्र भीयाराम निवासी खीवसर भणियाणा को दस्तायाब किया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने जुर्म स्वीकार किया, जिस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर जेसी करवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.