पोकरण (जैसलमेर). पोकरण-नाचना सड़क मार्ग पर मंगलवार को यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में करीब 25 से 30 यात्री घायल हो गए. जिन्हें तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर सभी का उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार नाचना से जोधपुर चलने वाली निजी ट्रेवल की बस पोकरण-नाचना मार्ग पर लोहारकी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. यात्रियों से भरी खचाखच बस पलटने से चारों ओर शोर मचा गया. चिल्लाने की आवाज से लोगों को घटना की जानकारी मिली. इस पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पोकरण अस्पताल पहुंचाया.
ये पढ़ेंः ईदगाह जा रहे 4 साल के मासूम की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, मौत
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पोकरण और रामदेवरा से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. जिससे सभी घायलों को पोकरण के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया. वहीं पोकरण पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान लिए.