ETV Bharat / state

Great Indian bustard डीएनपी क्षेत्र में राज्यपक्षी का बढ़ा कुनबा, 15 मादा गोडावण ने दिये अंडे - Great Indian bustard

जैसलमेर में राज्य पक्षी गोडावण का कुनबा बढ़ा है. जिले के डेजर्ट नेशनल पार्क में 15 मादा गोडावण ने अंडे दिए हैं. इनमें से 4 ने दो-दो अंडे दिए हैं. इस बार मानसून की अच्छी बारिश के चलते ये खुशखबर सुनने को मिली है.

डीएनपी क्षेत्र में राज्यपक्षी का बढ़ा कुनबा, 15 मादा गोडावण ने दिये अंडे
15 female Godawan laid eggs in Desert National park in Jaisalmer
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:45 PM IST

जैसलमेर. राज्य पक्षी गोडावण (Great Indian bustard) को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. डेजर्ट नेशनल पार्क में गोडावण का कुनबा बढ़ रहा है. इस बार मानसून की अच्छी बारिश के चलते डेजर्ट नेशनल पार्क (DNP) में 15 मादा गोडावण ने अंडे दिए (15 female Godawan laid eggs) हैं. जिनमें से 4 मादा गोडावण ने एक साथ दो अंडे भी दिए हैं. इस खबर पर वन्यजीव प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है.

गौरतलब है कि इससे पहले कभी भी DNP क्षेत्र में एक साथ इतनी मादा गोडावण ने प्रजनन नहीं किया. वर्ष 2016 में क्लोजर की सुरक्षा बढ़ाने के चलते करीब 13 मादा गोडावण ने एक-एक अंडे दिए थे. इसके बाद कभी 10, तो कभी 12 मादा गोडावण ने प्रजनन किया. इस बार 15 से ज्यादा मादा गोडावण अंडे दे चुकी हैं. जानकारों के अनुसार अनुकूल परिस्थितियां नहीं होने पर मादा गोडावण प्रजनन भी नहीं करती है, जब उन्हें बेहतर परिस्थिति मिलती है तभी वे प्रजनन करती हैं.

15 female Godawan laid eggs in Desert National park in Jaisalmer
15 मादा गोडावण ने दिये अंडे

पढ़ें: विलुप्त होने के कगार पर राज्य पक्षी गोडावण, कुनबा बढ़ाने में जुटा वन विभाग...वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून को लिखा पत्र

डीएनपी के अधिकारियों के अनुसार जैसलमेर में ऐसा एक या दो बार ही देखने को मिला है कि जब मादा गोडावण ने एक साथ दो अंडे दिए हों. अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार उनके लिए अब तक की सबसे अनुकूल परिस्थितियां रही हैं. इसी के कारण उन्होंने दो-दो अंडे एक साथ दिए (Godawan laid 2 eggs) हैं. ऐसे में कुछ दिन बाद इन अंडों में से गोडावण के चूजे निकलेंगे और इनकी संख्या में बढ़ोतरी होगी.

जैसलमेर. राज्य पक्षी गोडावण (Great Indian bustard) को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. डेजर्ट नेशनल पार्क में गोडावण का कुनबा बढ़ रहा है. इस बार मानसून की अच्छी बारिश के चलते डेजर्ट नेशनल पार्क (DNP) में 15 मादा गोडावण ने अंडे दिए (15 female Godawan laid eggs) हैं. जिनमें से 4 मादा गोडावण ने एक साथ दो अंडे भी दिए हैं. इस खबर पर वन्यजीव प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है.

गौरतलब है कि इससे पहले कभी भी DNP क्षेत्र में एक साथ इतनी मादा गोडावण ने प्रजनन नहीं किया. वर्ष 2016 में क्लोजर की सुरक्षा बढ़ाने के चलते करीब 13 मादा गोडावण ने एक-एक अंडे दिए थे. इसके बाद कभी 10, तो कभी 12 मादा गोडावण ने प्रजनन किया. इस बार 15 से ज्यादा मादा गोडावण अंडे दे चुकी हैं. जानकारों के अनुसार अनुकूल परिस्थितियां नहीं होने पर मादा गोडावण प्रजनन भी नहीं करती है, जब उन्हें बेहतर परिस्थिति मिलती है तभी वे प्रजनन करती हैं.

15 female Godawan laid eggs in Desert National park in Jaisalmer
15 मादा गोडावण ने दिये अंडे

पढ़ें: विलुप्त होने के कगार पर राज्य पक्षी गोडावण, कुनबा बढ़ाने में जुटा वन विभाग...वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून को लिखा पत्र

डीएनपी के अधिकारियों के अनुसार जैसलमेर में ऐसा एक या दो बार ही देखने को मिला है कि जब मादा गोडावण ने एक साथ दो अंडे दिए हों. अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार उनके लिए अब तक की सबसे अनुकूल परिस्थितियां रही हैं. इसी के कारण उन्होंने दो-दो अंडे एक साथ दिए (Godawan laid 2 eggs) हैं. ऐसे में कुछ दिन बाद इन अंडों में से गोडावण के चूजे निकलेंगे और इनकी संख्या में बढ़ोतरी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.