जयपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रो में भी लोग कोरोना वायरस को लेकर जागरूक हैं. जयपुर जिले के भानपुर कला गांव में युवाओं ने एक अच्छी पहल करते हुए पूरे गांव को सैनिटाइज करने का काम किया है.
भानपुर कला ग्राम विकास समिति के नेतृत्व में गांव के युवा गांव को सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं. करीब 4 दर्जन से ज्यादा ढाणियों को सैनिटाइज कर चुके हैं. गांव के हर गली मोहल्ले सहित हर मकान और घर को सैनिटाइज किया जा रहा है. गांव और इसकी आस-पास की ढाणियों सहित जमवारामगढ़ थाने को सैनिटाइज किया गया. भानपुर कलां विकास समिति की ओर से हर मोहल्ले में घर और सड़क पर आठ टीमों ने यह काम किया.
समिति के अध्यक्ष दीपक पटेल ने बताया कि जयपुर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जमवारामगढ़ थाना पुलिस की अनुमति के बाद गांव के सभी मोहल्लों और अधिकांश ढाणियों में सेनेटाइर किया गया. लोग भी सोशल डिस्टेंस बनाकर घरों के गेट और कुंदियों पर सैनिटाइज करवा रहे है.
दीपक पटेल ने बताया कि थाना परिसर और उप अधीक्षक कार्यालय में भी सेनेटाइजर किया गया. इस काम में समिति के राकेश बोपला, चेतन शर्मा, दिनेश शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, लोकेश शर्मा, धोलू सैन, राकेश गुरुकृपा, महेंद्र दूंदा, रोशन वर्मा, राकेश खोज सहित अन्य लोगों का काफी सहयोग रहा है.
ये पढ़ें: लॉकडाउन की पालना ही देश प्रेम, घरेलू नौकरों पर रियायत नहीं तो लगेगा पापः प्रताप सिंह खाचरियावास
गांव के युवाओं के इस कार्य की सभी ने सराहना की है। गांव के युवाओं ने सभी को संदेश दिया है कि इस कोरोना के संकट में सभी आगे आकर अपना योगदान दें. साथ ही कोरोना की जंग में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.