ETV Bharat / state

जयपुरः ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या, 5 लोग गिरफ्तार - 5 लोग गिरफ्तार

जयपुर जिले के बगरू उपखंड के सेजथाना इलाके स्थित सूरतपुरा गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर से दूसरे पक्ष के व्यक्ति को कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

youth-killed-by-tractor-in-jaipur
ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या
author img

By

Published : May 16, 2020, 2:57 PM IST

Updated : May 17, 2020, 12:01 AM IST

बगरू (जयपुर). उपखंड के सेजथाना इलाके स्थित सूरतपुरा गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर से दूसरे पक्ष के व्यक्ति को कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या

बता दें कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बाबूलाल चौधरी कि कोरोना की जांच के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने हत्या का आरोप में दूसरे पक्ष के 5 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने बताया, कि सूरतपूरा गांव में सुबह करीब 9:00 बजे बाबूलाल और छितर के बीच काफी सालों से जमीनी विवाद चल रहा है. दोनों एक परिवार से हैं, शुक्रवार सुबह दोनों खेतों की जुताई कर रहे थे तभी रास्ता से निकलने की बात को लेकर दूसरा पक्ष छितर और उसके परिजन ने बाबूलाल और उसके परिजनों पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया.

पढ़ेंः RTE के तहत ढाई लाख तक की आय वालों के बच्चे स्कूलों में पढ़ेंगे नि:शुल्क

हमले में बाबूलाल सहित उसके परिवार के अन्य लोग घायल हो गए. इस दौरान छितर के बेटे रमेश ने ट्रैक्टर चलाकर बाबूलाल को कुचल दिया. बाबूलाल को घायल हो जाने के बाद सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने घटनास्थल से तीन ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगे नारे...

ग्रामीणों ने एक कांस्टेबल सहित तीन से चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की है. जिसके बाद देर रात तक आला-अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीणों ने रात को 10 बजे दाह संस्कार किया.

बगरू (जयपुर). उपखंड के सेजथाना इलाके स्थित सूरतपुरा गांव में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर से दूसरे पक्ष के व्यक्ति को कुचलकर उसकी हत्या कर दी.

ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या

बता दें कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बाबूलाल चौधरी कि कोरोना की जांच के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने हत्या का आरोप में दूसरे पक्ष के 5 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने बताया, कि सूरतपूरा गांव में सुबह करीब 9:00 बजे बाबूलाल और छितर के बीच काफी सालों से जमीनी विवाद चल रहा है. दोनों एक परिवार से हैं, शुक्रवार सुबह दोनों खेतों की जुताई कर रहे थे तभी रास्ता से निकलने की बात को लेकर दूसरा पक्ष छितर और उसके परिजन ने बाबूलाल और उसके परिजनों पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया.

पढ़ेंः RTE के तहत ढाई लाख तक की आय वालों के बच्चे स्कूलों में पढ़ेंगे नि:शुल्क

हमले में बाबूलाल सहित उसके परिवार के अन्य लोग घायल हो गए. इस दौरान छितर के बेटे रमेश ने ट्रैक्टर चलाकर बाबूलाल को कुचल दिया. बाबूलाल को घायल हो जाने के बाद सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने घटनास्थल से तीन ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगे नारे...

ग्रामीणों ने एक कांस्टेबल सहित तीन से चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की है. जिसके बाद देर रात तक आला-अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीणों ने रात को 10 बजे दाह संस्कार किया.

Last Updated : May 17, 2020, 12:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.