जयपुर. लोकसभा चुनाव चुनाव प्रचार में जुटे जयपुर शहर सांसद और भाजपा प्रत्याशी रामचरण बोहरा की परेशानी बढ़ गई है. सांगानेर बीजेपी युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने उनका विरोध किया है. वहीं बोहरा ने विरोध करने वालों को निष्कासित बीजेपी नेताओं का करीबी बताया है.
रविवार को भंवरा स्थानीय विधायक अशोक लाहोटी के साथ सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार रहे. इस दौरान सांगानेर मंडल के युवा मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका पुतला फूंक रहे थे. सांगानेर मंडल के बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी रविवार शाम सांगानेर के गोल चौराहे पर एकत्र हुए. जहां उन्होंने बोहरा के खिलाफ नारेबाजी की और फिर बोहरा का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया.
विरोध के दौरान बोहरा से नाराज कार्यकर्ताओं ने 'मोदी और वसुंधरा तुझसे बैर नहीं, बोहरा तेरी खैर नहीं' के नारे भी लगाए. यह विरोध जयपुर शहर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान सांगानेर और रिद्धि सिद्धि भाजपा मंडल से आने वाले युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद रहे.
विरोध के पीछे भाजपा के मौजूदा और पूर्व नेताओं का हाथ
दरअसल, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा का विरोध उनकी ही पार्टी के कुछ मौजूदा और पूर्व नेता विधायक करवा रहे हैं. ये सभी विधानसभा चुनाव के दौरान बोहरा की कार्यशैली से नाराज थे. ये वो नेता हैं जो सांगानेर विधानसभा में बोहरा के हस्तक्षेप से खफा हैं. इन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी नाराजगी भी जताई थी. महापौर उपचुनाव के दौरान जी कुछ नेता बोहरा से नाराज दिखे थे. बीजेपी युवा मोर्चा शहर उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा है कि बोहरा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को हराने का काम किया है. जिसके चलते हम विधायक और प्रत्याशी अब कोई कर उनका विरोध नहीं कर पा रहे हैं. जिसके चलते युवा कार्यकर्ता इस काम को अंजाम दे रहे हैं.
पार्टी से निष्कासित नेता करवा रहे विरोध- बोहरा
वहीं सांसद रामचरण बोहरा ने कहा है कि उनका विरोध करने वाले बीजेपी से निष्कासित नेता हैं. हलांकि विरोध को लेकर उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन प्रदर्शन में शामिल भाजयुमो पदाधिकारियों को भी पार्टी से निष्कासित नेताओं का करीबी बताया.