ETV Bharat / state

Jaipur Man Self Immolation: युवक ने पुलिस स्टेशन में किया आत्मदाह - Jaipur Police Station

Man dies by Suicide In Jaipur Police Station, करधनी थाने में विकास शर्मा नाम के शख्स ने खुद को आग लगाई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक वो काफी हद तक झुलस गया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Jaipur Man Self Immolation
Jaipur Man Self Immolation
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 8:40 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक युवक के आत्मदाह करने का मामला सामने आया है. जयपुर के करधनी थाने में युवक ने खुद को आग लगा ली. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाया लेकिन युवक बुरी तरह से झुलस चुका था. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार को युवक की मौत हो गई. पूरा मामला जमीन संबंधी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

कोर्ट में है बेदखली का मामला- डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक मृतक विकास शर्मा करधनी थाना इलाके में हरनाथपुरा गांव निवासी था. मृतक युवक और उसके परिवार के लोगों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. परिवार के लोगों ने मृतक को संपत्ति से बेदखल कर दिया था, जिसके बाद से ही लगातार विवाद चल रहा था. संपत्ति का विवाद न्यायालय में चल रहा है, जहां पर कोर्ट से स्टे भी मिला हुआ था. पुलिस ने मृतक का अस्पताल में पर्चा बयान दर्ज किया.

पर्चा बयान के दौरान विकास ने बताया था कि उसके पिता, चाचा और परिवार के अन्य लोगों ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था. जिसके बाद से ही परिवार के सभी लोगों के साथ विवाद चल रहा है. पीड़ित करधनी थाने पर पहुंचा था. करधनी थाने में एसएचओ से मिलकर उसने अपनी परेशानी सुनाई. कोर्ट के आदेश अनुसार पुलिस ने दोनों ही पक्षों को पाबंद भी कर दिया था. समझाया था कि कोर्ट का फैसला आने तक मौके पर यथास्थिति बनाए रखें.

पढ़ें-Nagaur Clerk Self Immolation: लिपिक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, शव उठाने से परिजनों ने किया इनकार... रखी शर्त

नहीं बनी बात तो पहुंचा थाने- विकास गुरुवार रात को फिर करधनी थाने में पहुंचा था. थाना परिसर में घुसकर उसने अचानक आत्मदाह की कोशिश की. पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग की चपेट में वो पूरी तरह आ गया था. पुलिसकर्मियों ने तुरंत दौड़कर आग को बुझाया. युवक को गंभीर घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर शुक्रवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक हरनाथपुरा गांव में खेती बाड़ी का काम करता था. डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद जलने के प्रतिशत का पता चलेगा. ज्वलनशील पदार्थ के प्रकार की अभी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. मृतक के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक युवक के आत्मदाह करने का मामला सामने आया है. जयपुर के करधनी थाने में युवक ने खुद को आग लगा ली. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाया लेकिन युवक बुरी तरह से झुलस चुका था. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार को युवक की मौत हो गई. पूरा मामला जमीन संबंधी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

कोर्ट में है बेदखली का मामला- डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक मृतक विकास शर्मा करधनी थाना इलाके में हरनाथपुरा गांव निवासी था. मृतक युवक और उसके परिवार के लोगों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. परिवार के लोगों ने मृतक को संपत्ति से बेदखल कर दिया था, जिसके बाद से ही लगातार विवाद चल रहा था. संपत्ति का विवाद न्यायालय में चल रहा है, जहां पर कोर्ट से स्टे भी मिला हुआ था. पुलिस ने मृतक का अस्पताल में पर्चा बयान दर्ज किया.

पर्चा बयान के दौरान विकास ने बताया था कि उसके पिता, चाचा और परिवार के अन्य लोगों ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था. जिसके बाद से ही परिवार के सभी लोगों के साथ विवाद चल रहा है. पीड़ित करधनी थाने पर पहुंचा था. करधनी थाने में एसएचओ से मिलकर उसने अपनी परेशानी सुनाई. कोर्ट के आदेश अनुसार पुलिस ने दोनों ही पक्षों को पाबंद भी कर दिया था. समझाया था कि कोर्ट का फैसला आने तक मौके पर यथास्थिति बनाए रखें.

पढ़ें-Nagaur Clerk Self Immolation: लिपिक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, शव उठाने से परिजनों ने किया इनकार... रखी शर्त

नहीं बनी बात तो पहुंचा थाने- विकास गुरुवार रात को फिर करधनी थाने में पहुंचा था. थाना परिसर में घुसकर उसने अचानक आत्मदाह की कोशिश की. पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग की चपेट में वो पूरी तरह आ गया था. पुलिसकर्मियों ने तुरंत दौड़कर आग को बुझाया. युवक को गंभीर घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर शुक्रवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक हरनाथपुरा गांव में खेती बाड़ी का काम करता था. डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद जलने के प्रतिशत का पता चलेगा. ज्वलनशील पदार्थ के प्रकार की अभी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. मृतक के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.